अगर आप अपने गूगल अकाउंट को की प्राइवेसी को लेकर सचेत नहीं रहते हैं तो हो सकता है कि आपके अकाउंट को कोई और भी यूज कर रहा हो. गूगल अपने यूजर्स को उनके गूगल अकाउंट का पूरा कंट्रोल देती है. ऐसे में आपका अकाउंट कौन-कौनसे डिवाइस के साथ एक्टिव है, यह जानकारी आप आसानी से ले सकते हैं.
अगर आपको संदेह है कि आपका गूगल अकाउंट कोई और यूज कर रहा है तो आप आसानी से इसे चेक कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन की सेटिंग सेक्शन में जाना होगा. यहां स्क्रोल डाउन करते हुए Google ऑप्शन पर टैप करके इसे ओपन करें. यहां Manage your Google account ऑप्शन पर टैप करें और Security सेक्शन में जाएं. इसमें स्क्रोल डाउन करते हुए Your device सेक्शन पर जाएं और Manage all devices पर टैप करें.
यहां उन डिवाइस को देख सकते हैं जिनमें आपके गूगल अकाउंट का इस्तेमाल किया जा रहा है. यहां अगर आपको कोई ऐसा डिवाइस मिलता है जो आपका नहीं है तो आप उसे आसानी से रिमूव कर सकते हैं. अपने गूगल अकाउंट से किसी डिवाइस को रिमूव करने के लिए सबसे पहले उस डिवाइस पर टैप करना होगा. इसके बाद sign out के ऑप्शन पर टैप करें. ऐसा करते ही उस डिवाइस से आपका गूगल अकाउंट लॉग-आउट हो जाएगा.
अपने गूगल अकाउंट की सिक्योरिटी के लिए आप अपने पासवर्ड को बदल सकते हैं. इसके अलावा, अकाउंट की सिक्योरिटी टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन टूल से बढ़ाई जा सकती है. इस सिक्योरिटी टूल के एक्टिवेट होने पर किसी नए डिवाइस से लॉग-इन करने के लिए एक नए पिन की जरूरत होगी.