नई दिल्ली। अगर आपका लैपटॉप काफी समय से स्लो हो गया है और आपको इस पर काम करने में समस्या आती है तो आज हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसे फॉलो करने के बाद इसकी स्पीड धुआंधार तरीके से बढ़ जाएगी और आपको इस पर काम करने के दौरान मजा आने लगेगा। दरअसल जब आपका लैपटॉप स्लो हो जाता है तो इस पर काम करने में आपको मजा नहीं आता है। इस समस्या हो देखते हुए ही आज हम आपके लिए बेहतरीन टिप्स लेकर आए हैं जो बड़े काम की हैं और ये स्मार्टफोन हैंगिंग की समस्या से निजात दे देंगी।
फॉर्मैट करें लैपटॉप
अगर आपका लैपटॉप काफी समय से हैंग कर रहा है या फिर इसकी स्पीड कम होती जा रही है जिसके चलते आपको काफी समय लग जाता है अपना काम करने में तो आज हम आपको लैपटॉप की स्पीड बढ़ाने का सबसे आसान तरीका बताने जा रहे हैं। अगर आपके लैपटॉप में कोई जरूरी डॉक्यूमेंट हैं तो इन्हें अलग पेन ड्राइव में सेव कर लें, एक बार जब आपका लैपटॉप खाली हो जाए तो इसे फॉर्मैट कर दें और इसके बाद आप पाएंगे कि लैपटॉप की स्पीड अपने आप ही पहले से तकरीबन 40 फीसद तक तेज हो गई होगी। यह तरीका हमेशा काम करता है और इससे लैपटॉप की हेल्थ भी बेहतर रहती है। समय-समय पर अपने लैपटॉप को जरूर फॉर्मैट करते रहना चाहिए।
रैम है कम तो ना डालें एंटी वायरस
कई लोगों के लैपटॉप में कम रैम होती है जिसकी वजह से भी आपके लैपटॉप में दिक्कत आने लगती है। हालांकि कई लोगों को लगता है कि एंटी वायरस डालकर इससे निजात पाई जा सकती है। आपको बता दें कि ऐसा ज़रा भी नहीं है। अगर आपके लैपटॉप में दिक्कत आ रही है तो इसमें से हैवी फाइल्स को निकाल दें और इसे फॉर्मैट करवा लें लेकिन कभी भी एंटी वायरस ना डलवाएं क्योंकि इससे लैपटॉप की स्पीड बढ़ेगी नहीं बल्कि और ज्यादा कम हो जाएगी।
बढ़वा लें रैम
जैसा कि हमने आपको बताया कि अगर आपके स्मार्टफोन में रैम कम हो गई है तो इसे बढ़वाकर भी आप अपने लैपटॉप की स्पीड बढ़ा सकते हैं। ये एक बेहद ही सटीक तरीका है जो हमेशा काम करता है और इससे आपके लैपटॉप की स्पीड काफी ज्यादा तेज हो जाती है। अगर आपके भी लैपटॉप में कम रैम है और आप इस दिक्कत से हमेशा के लिए निजात चाहते हैं तो परमानेंट सॉल्यूशन के तौर पर लैपटॉप की रैम जरूर बढ़वा लें और आसानी से सुपरफास्ट स्पीड में अपने दफ्तर का काम करें।
खबर इनपुट एजेंसी से