नई दिल्ली l लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप वॉट्सएप समय-समय पर अपडेट्स जारी करता रहता है और इन अपडेट्स के जरिए यूजर्स को नए-नए फीचर्स भी मिलते रहते हैं. कुछ समय पहले, एक अपडेट के साथ वॉट्सएप ने ‘वॉट्सएप पे’ (WhatsApp Pay) नाम का एक फीचर जारी किया था जिससे यूजर्स वॉट्सएप पर ही पेमेंट्स कर सकते हैं. आज हम आपको इस फीचर में अपने बैंक अकाउंट को हटाने या फिर बदलने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप सेफ रहेंगे..
क्या है ‘वॉट्सएप पे’ फीचर
अगर आपको नहीं पता है तो हम आपको बता दें कि वॉट्सएप पे दरअसल वॉट्सएप का एक इन-ऐप पेमेंट फीचर है जिसकी मदद से यूजर्स चैट्स में ही मैसेज की तरह अब पैसे भी भेज सकते हैं. ये एक इन-चैट यूपीआई बेस्ड पेमेंट सर्विस है जिसे नैशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने डिवेलप किया है. इससे आप चैट में ही पैसे भेज सकते हैं और रीसीव भी कर सकते हैं.
WhatsApp पर सेव करें बैंक अकाउंट डिटेल्स
इस ऑनलाइन पेमेंट सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपको वॉट्सएप पे को अपने बैंक अकाउंट से लिंक करना होगा क्योंकि ये भी एक यूपीआई पर आधारित सेवा है. आप चाहें तो एक से ज्यादा अकाउंट्स ऐड कर सकते हैं, अपने प्राइमेरी अकाउंट को बदल सकते हैं और चाहें तो इस फीचर से बैंक अकाउंट को हटा भी सकते हैं. आइए जानते हैं कि ऐसा कैसे किया जा सकता है.
ऐसे चेंज करें प्राइमेरी बैंक अकाउंट
अगर आप वॉट्सएप पे पर अपने प्राइमेरी बैंक अकाउंट को बदलना चाहते हैं तो उसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर वॉट्सएप खोलें, ‘मोर ऑप्शन्स’ में जाकर ‘पेमेंट्स’ पर क्लिक करें और फिर उस बैंक अकाउंट पर क्लिक करें, जिसे आप प्राइमेरी बैंक अकाउंट बनाना चाहते हैं. ऐसा करने पर आपको ‘मेक प्राइमेरी अकाउंट’ का ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें और प्राइमेरी बैंक अकाउंट चेंज हो जाएगा.
ऐसे हटाएं बैंक अकाउंट
अगर आप वॉट्सएप पे से अपने बैंक अकाउंट डिटेल्स को रिमूव करना चाहते हैं तो पहले वॉट्सएप पर जाकर ‘पेमेंट्स’ पर क्लिक करें और फिर उस बैंक अकाउंट पर क्लिक करें और फिर ‘रिमूव बैंक अकाउंट’ पर क्लिक करके अकाउंट को हटा दें.
खबर इनपुट एजेंसी से