नई दिल्ली। Google की तरफ से साल 2019 में Gmail में शेड्यूल फीचर को रोलआउट किया गया है। सबसे पहले Gmail शेड्यूल फीचर को मोबाइल और डेस्कटॉप के लिए रोलआउट किया गया है। इस फीचर का फायदा यह है कि आप किसी भी डेट के लिए अपने Gmail मैसेज को शेड्यूल कर सकते हैं। इस फीचर का इस्तेमाल बेहद आसान है। मतलब अगर आप 24 जनवरी 2023 है, तो आप 5 दिन बाद 29 जनवरी के लिए ही छुट्टी मैसेज आज ही शेड्यूल कर सकते हैं, जो कि 27 जनवरी को आपके बताए गए टाइम पर सेंड हो जाएगा। आइए जानते हैं इसका पूरा प्रॉसेस-
कैसे Gmail पर ईमेल करें शेड्यूल
- सबसे पहले Gmail ऐप ओपन करें।
- इसके बाद एक नया मेल कंपोज करें।
- इसके बाद Send बटन के बगल में ट्राइंगल पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद Schedule Send ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके आप सजेस्ट किए जाने वाले ऑप्शन के हिसाब से मेल शेड्यूल कर पाएंगे। या फिर अपने हिसाबस से डेट और टाइम पिक कर पाएंगे।
- इसके बाद Send बटन पर क्लिक करना होगा।
- कैसे मोबाइल ऐप पर Gmail में Email करें शेड्यूल
इसी तरह का प्रॉसेस Gmail ऐप पर भी करना होगा। हालांकि इसमें Send बटन की जगह थ्री डॉप ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, जो कि टॉप राइट कॉर्नर पर नजर आता है। जहां आपको मैसेज शेड्यूल करने का ऑप्शन मिलता है।