नई दिल्ली: व्हाट्सएप दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप्स में से एक है. इस पर लोगों के जरूरी चैट्स होते हैं. इसलिए जब आप अपना फोन बदलते हैं, तो अपनी पुरानी WhatsApp चैट को नए फोन में ट्रांसफर करना बहुत जरूरी होता है. इससे आप अपनी महत्वपूर्ण चैट्स, फोटो और वीडियो को सुरक्षित रख सकते हैं. लेकिन, कई लोगों को व्हाट्सएप चैट्स को ट्रांसफर करने का तरीका नहीं मालूम होता. अगर आपको भी इसका तरीका नहीं मालूम है तो परेशान मत होइए. आज हम आपको इसका पूरा स्टेप बाय स्टेप बताते हैं.
WhatsApp चैट को ट्रांसफर करने का तरीका
- सबसे पहले अपने पुराने स्मार्टफोन में WhatsApp खोलें.
- होमस्क्रीन पर दाएं कोने में ऊपर की तरफ तीन वर्टिकल डॉट्स पर क्लिक करें.
- इसके बाद पॉप-अप मेन्यू खुलेगा. यहां आप Settings ऑप्शन पर क्लिक करें.
- फिर Chats ऑप्शन पर टैप करें.
- इसके बाद Transfer chats का ऑप्शन पर क्लिक करें.
- फिर एक नया पेज खुलेगा. यहां आप Transfer chat history to Android phone के नीचे बने Start का बटन पर टैप करें.
- इसके बाद एक स्कैनर खुलेगा, जिसपर कुछ निर्देश लिखे होंगे.
- फिर अपने नए स्मार्टफोन में WhatsApp खोलें और उसी फोन नम्बर से रजिस्टर करें.
- इसके बाद नए फोन में Transfer chat history from old phone ऑप्शन पर क्लिक करें.
- फिर Start बटन पर टैप करें.
- इसके बाद नए फोन पर एक QR कोड खुलेगा.
- इस कोड को पुराने फोन से स्कैन करें.
- इसके बाद आपके पुराने फोन की सारी व्हाट्सएप चैट नए फोन में ट्रांसफर हो जाएंगी.