नई दिल्ली : एमएस धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने चार खिताब जीते हैं। सीएसके आईपीएल इतिहास के दूसरी सबसे सफल टीम है। धोनी साल 2008 में आईपीएल की शुरुआत से ही चेन्नई के कप्तान हैं। सीएसके ने आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन किया और दूसरे स्थान पर रहकर प्लेऑफ में जगह बनाई। चेन्नई की मंगलवार को गुजरात टाइटंस (जीटी) से पहले क्वालीफायर में टक्कर होगी। इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर टॉम मूडी ने धोनी के रिटायरमेंट के बाद सीएसके के फ्यूचर को लेकर हैरतअंगेज भविष्यवाणी की है।
बता दें कि धोनी ने 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। वह तब से सिर्फ आईपीएल में सक्रिय हैं। आईपीएल 2023 के आगाज से पहले चर्चा चल रही है कि धोनी का बतौर खिलाड़ी यह आखिरी सीजन हो सकता है। हालांकि, धोनी ने आधिकारिक तौर पर इस बारे में कुछ नहीं कहा। मूडी का मानना है कि अगर धोनी ने आईपीएल से संन्यास ले लिया तो सीएसके में काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिलेगा। हालांकि, मूडी ने साथ ही यह भी कहा कि धोनी किसी ना किसी रूप में सीएसके से जुड़े रहेंगे।
मूडी ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बातचीत में कहा, ”निश्चित रूप से मैदान पर काफी बदल आएगा। हालांकि, उनकी (धोनी) मौजूदगी बनी रहेगी, क्योंकि मुझे यकीन है कि वह टीम के साथ मेंटॉर या कोच की भूमिका में रहेंगे। आईपीएल में लीडरशिप का प्रभाव बहुत महत्वपूर्ण है। हमने ऐतिहासिक रूप से देखा है कि बहुत अच्छी तरह से नेतृत्व वाली टीमें अक्सर टॉप-4 में जगह नहीं बना पाती हैं।” गौरतलब है कि धोनी ने सीएसके की 200 से अधिक मैचों में कप्तानी की है। वह आईपीएल में किसी एक फ्रेंचाइजी की इतने मैचों में कमान संभालने वाले इकलौते प्लेयर हैं।