रांची : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को जिसका डर था, आखिरकार वही हुआ. झारखंड मुक्ति मोर्चा से बगावत का झंडा बुलंद करने वाले पार्टी के वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन ने नई पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने अभी नई पार्टी का नाम नहीं बताया है लेकिन साथ ही कहा है कि वे जल्द ही इसके लिए औपचारिकता पूरी कर लेंगे. असेंबली चुनाव से कुछ महीने पहले हुए इस घटनाक्रम से राजनीति में हलचल मच गई है.
चंपई सोरेन पार्टी से जुड़े शुरुआती नेताओं में रहे हैं. उन्हें पार्टी अध्यक्ष शिबू सोरेन का सिपहसालार कहा जाता था. यहां तक कि अपने परिवार के कई सदस्यों से ज्यादा सोरेन उन्हीं पर भरोसा करते थे. इस साल फरवरी में जब मनी लॉन्ड्रिंग के केस में हेमंत सोरेन को सीएम की कुर्सी छोड़कर जेल जाना पड़ा तो शिबू सोरेन ने अपनी बहुओं सीता सोरेन या कल्पना सोरेन के बजाय चंपई सोरेन को राज्य का नया सीएम मनोनीत किया. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या चंपई सोरेन का नई पार्टी बनाने का फैसला आने वाले असबेंली चुनावों में JMM का खेल बिगाड़ने जा रहा है.