नई दिल्ली : भारत के धाकड़ बल्लेबाज टी20 फॉर्मेट में खुद को बखूबी साबित किया है। वह फिलहाल आईसीसी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज हैं। ‘मिस्टर 360’ के नाम से मशहूर सूर्या मैदान के हर में कोने में शॉट खेलने का माद्दा रखते हैं। हालांकि, सूर्या को जो सफलता टी20 में मिली, वैसा कमाल वह अब तक वनडे फॉर्मेट में दिखाने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने 26 वनडे मैचों में 24.33 के औसत सिर्फ 511 रन जुटाए हैं। उन्होंने इस दौरान दो अर्धशतक ठोके। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलयर्स ने बताया है कि कैसे सूर्या का वनडे में बंद किस्मत का ताला खुल सकता है।
डिविलियर्स ने सुर्यकुमार को एक धांसू सलाह दी है। पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि सूर्या अगर अपने माइंडसेट में छोटा सा भी बदलाव करते हैं तो वह वनडे में भी सफल हो सकते हैं। बता दें कि सूर्यकुमार ने भी खुद इस बात को कबूल किया था कि उनका वनडे रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। सूर्या फिलहाल एशिया कप 2023 में भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा हैं। उन्हें टूर्नामेंट में अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। सूर्या को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की टीम में चुना गया है।
डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल ‘एबी डिविलियर्स 360’ पर कहा, ”मैं सूर्यकुमार का बड़ा फैन हूं। वह उसी तरीके से खेलता है जैसा मैं खेला करता था। लेकिन वनडे में वह अभी तक ऐसी बल्लेबाजी नहीं कर पाया है।” उन्होंने कहा, ”यह माइंडेट में मामूली से बदलाव की बात है जो उन्हें करना होगा और उनके पास ऐसा करने की काबिलियत है।”
डिविलियर्स ने कहा, ”सूर्यकुमार को विश्व कप टीम में देखकर बहुत राहत मिली। मैं बहुत खुश हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि इस विश्व कप में उसे यह मौका मिलेगा।” उन्होंने कहा, ”भारतीय टीम के संतुलन को देखते हुए वह शायद शुरुआत नहीं करेगा लेकिन विश्व कप लंबा टूर्नामेंट है। देखते हैं तब क्या होता है।”