बिहार के बेगूसराय में पति के धोखे से परेशान दुल्हन ने ससुराल में हंगामा किया. इस हंगामे की क्षेत्र में चर्चा हो रही है. दुल्हन ने बताया कि उसकी लव मैरिज हुई थी. जब उसकी शादी हुई थी उस वक्त उसका पति बेरोजगार था, लेकिन जैसे ही उसे सरकारी नौकरी मिली तो उसने उससे बेवफाई करने की सोच ली. पति ने उसके साथ रहने से इनकार कर दिया, जिससे नाराज दुल्हन अपने ससुराल में घर के सामने धरने पर बैठ गई. उसने मांग की कि जब तक उसे ससुराल में एंट्री नहीं मिलेगी वह नहीं जाएगी. भारी विवाद के बाद कुछ लोगों ने दोनों पक्ष को समझा बुझाकर ससुराल में एंट्री दिलाई.
मामला बेगूसराय के बछवाड़ा गांव के शिबू टोला का है. दोनों पक्षों में लड़ाई मंगलवार की रात से बुधवार की शाम तक चलता रहा. दुल्हन अपनी जिद पर कायम रही और पूरी रात ससुराल के गेट पर ही बैठी रहे. हिंदुस्तान में छपी खबर के मुताबिक कन्हाईपुर गांव की रहने वाली युवती ने बछवाड़ा के रहने वाले एक युवक से 31 मई 2020 को प्रेम विवाह किया था. जिस वक्त उसकी शादी हुई थी, तब वह बेरोजगार था. शादी के बाद दोनों के बीच फोन पर बात होती रही. दुल्हन ने कई बार युवक से उसे अपने साथ घर ले जाने को कहा. लेकिन युवक नौकरी न होने का बहाना देकर उसकी मांग को टालता रहा. युवक ने उससे कहा था कि सेना में उसका रिटन क्वालीफाई हो गया है, जैसे ही नौकरी मिलेगी तो घर ले जाएगा.
नौकरी मिलने के बाद बातचीत की बंद
दुल्हन ने बताया कि युवक का कुछ दिनों बाद सेलेक्शन सेना में हो गया. ज्वाइनिंग के लिए वह भोपाल चला गया. इसी दौरान उसने बातचीत करना बंद कर दिया. जिस पर दुल्हन को शक हुआ. उससे लगने लगा कि नौकरी मिलने के बाद युवक ने उससे बेवफाई का मन बना लिया है, जिस पर उसने ससुराल में हंगामा करने का फैसला किया.
मंगलवार की रात दुल्हन अपने ससुराल में परिजनों के साथ युवक के घर के सामने धरने पर बैठ गई. बड़ी संख्या में वहां लोग जुट गए. बुधवार की शाम को आस-पड़ोस के लोगों ने ससुराल वालों को समझा कर दुल्हन को घर में एंट्री दिलाई.