हल्द्वानी : हल्द्वानी के बनभूलपुरा में दंगाइयों के परिवारों को नोटों की गड्डियाँ बाँटने के मामले में पुलिस ने जाँच करने की बात कही है। पुलिस ने कहा है कि पैसे बाँटने वाले NGO ‘हैदराबाद यूथ करेज’ की फंडिंग का पता लगाया जा रहा है। इस संबंध में अन्य एजेंसियों की भी मदद ली जा रही है। गौरतलब है कि दंगाइयों को पैसे बाँटे जाने के मामले में सबसे पहले ऑपइंडिया ने ही खबर प्रकाशित की थी।
आवश्यक सूचना📢📣
#UKPoliceStrikeOnCrime #UttarakhandPolice pic.twitter.com/ioxmpazTKV— Nainital Police Uttarakhand (@nainitalpolice_) February 23, 2024
नैनीताल पुलिस ने इस संबध में एक्स/ट्विटर पर बताया है, “सोशल मीडिया में एक वीडियो जिसमें एक युवक द्वारा बनभूलपुरा क्षेत्र में लोगों को पैसे बाँटे जाने की वीडियो प्रसारित की जा रही है। उक्त संबंध में पुलिस जाँच कर रही है। NGO के अकाउंट नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, पैन नंबर से सम्बंधित सूचना आयकर विभाग एवं अन्य एजेंसियों को भी दी गई है, जिनके द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। हैदराबाद यूथ करेज NGO को दान देने वालों को भी चिन्हित किया जा रहा है।”
पुलिस ने बताया है, “इस NGO के अकाउंट, रजिस्ट्रेशन नंबर सीज करवाने की कार्यवाही की जा रही है। गलत तरीके से पैसा लेकर दंगाइयों का समर्थन करने, सोशल मीडिया में तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पोस्ट करने एवं भ्रामक तथ्य पोस्ट करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। अतः सभी से अनुरोध है कि इस तरह के NGO को दान ना दें।”
क्या है मामला?
मंगलवार (21 फरवरी, 2024) को हल्द्वानी के दंगाग्रस्त इलाके बनभूलपुरा इलाके की कुछ वीडियो वायरल हुई थी। इन वीडियो में दो युवक मुस्लिम घरों में जाकर पैसा बाँट रहे थे। ये युवक ‘हैदराबाद यूथ करेज’ नामक संगठन से जुड़े हुए थे। इनका नाम सलमान और अयूब है।
दोनों युवक उन मुस्लिम परिवारों को पैसा बाँट रहे थे, जिनके परिवारीजन दंगा करने के कारण पुलिस की गिरफ्त में है या फिर दंगे के दौरान हिंसा में मारे गए थे। वे महिलाओं और युवकों को नोटों की गड्डियाँ देते हुए जेल में बंद दंगाइयों को छुड़ाने की बात कह रहे रहे थे।
ये वीडियो हैदराबाद यूथ करेज नाम के पेज से सोशल मीडिया में प्रसारित किए जा रहे थे। इसको लेकर जब सोशल मीडिया पर लोगों ने प्रश्न उठाए थे तो इन युवकों को नैनीताल पुलिस ने हिरासत में लिया था। हालाँकि, इसके बाद इन्होंने एक वीडियो डाल कर बताया था कि पुलिस ने इनसे कुछ देर के लिए पूछताछ की और फिर छोड़ दिया था।
दंगाइयों को पैसा बाँटने वाले युवकों ने हल्द्वानी में पुलिस और प्रशासन पर हुए हमले का जश्न भी मनाया था। इन्होंने इससे पहले कई ऐसे ही वीडियो बनाए थे। इनके 10 फरवरी 2024 को हल्द्वानी पहुँचने की सूचना मिली थी। इन्होंने इस सम्बन्ध में कई पोस्ट सोशल मीडिया पर की थी और नफरत फैलाने का प्रयास किया था। ये युवक मौलाना सलमान अजहरी का भी समर्थन कर चुके हैं।