नई दिल्ली: इंडिया ब्लॉक में कांग्रेस की प्रमुख सहयोगी सीपीएम ने सोमवार को उसपर जोरदार हमला किया है। पार्टी की वरिष्ठ नेता बृंदा करात ने कहा है कि केरल में कांग्रेस पार्टी सत्ताधारी सीपीएम के खिलाफ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) और बीजेपी के साथ गठबंधन कर रही है।
सीपीएम पोलित ब्यूरो की सदस्य कांग्रेस पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल के आरोपों का जवाब दे रही थीं। कांग्रेस नेता ने केरल में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर कथित तौर पर सीपीएम के गुंडों की ओर से हमले किए जाने का आरोप लगाया था।
बीजेपी-आरएसएस की भाषा बोल रही है कांग्रेस- सीपीएम
रविवार को वेणुगोपाल ने आरोप लगाया था कि, ‘राज्य में हर जगह हमारे लड़कों पर पुलिस और सीपीएम के गुंडों की ओर से बेरहमी से हमला किया गया।’ इसके जवाब में करात ने कहा है कि कांग्रेस उसी भाषा में बात कर रही है, जैसे भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ करता है।
‘मोदी के खिलाफ लड़ने की बात तो करते हैं लेकिन….’
उन्होंने कहा, ‘केरल में कांग्रेस स्पष्ट तौर पर सीपीएम के खिलाफ आरएसएस और बीजेपी के साथ है। राष्ट्रीय स्तर पर वे मोदी के खिलाफ लड़ने के बारे में बात करते हैं, लेकिन केरल में जहां वैकल्पिक नीतियों और जन-हितैषी वाली सरकार है, कांग्रेस उसे बर्दार्श्त नहीं कर सकती।’
राज्य सरकार को अस्थिर करना चाह रही है कांग्रेस- बृंदा करात
उन्होंने आगे कहा, ‘बीजेपी और आरएसएस जो सुबह बोलते है, कांग्रेस वही शाम में बोलती है। केरल की यही राजनीति है और यह राष्ट्रीय पार्टी के लिए शर्म की बात है, जो मोदी के खिलाफ मानसिक लड़ाई का दावा करती है, केरल जैसे राज्य में जो सांप्रदायिक सद्भाव के लिए सुरक्षित बची है,जन-समर्थक नीतियों वाली जगह है, वहां राज्य सरकार को अस्थिर करने के लिए सबसे जंगली रणनीति का इस्तेमाल कर रही है….’
कांग्रेस की ओर से सीपीएम पर ठीक उलट आरोप लगाया गया है
जबकि, कांग्रेस की ओर से आरोप लगाया गया है कि राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजय विपक्ष के साथ वही बर्ताव कर रहे हैं, जो कि उनके आरोपों के मुताबिक बीजेपी विपक्षी दलों के साथ कर रही है।
कांग्रेस नेता नेता आरोप लगाया था, ‘पुलिस और सीपीएम के गुंडों ने लड़कों पर हर जगह बेरहमी से हमले किए। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तानाशाही सरकार और राष्ट्रीय स्तर पर उनके बर्ताव के खिलाफ लड़ रहे हैं, लेकिन दुर्भाग्य से केरल में सीपीएम नेता पिनराई विजयन (मुख्यमंत्री) विपक्षी दलों, मूलरूप से कांग्रेस और यूडीएफ पर हमले के लिए वही चीजें कर रहे हैं….यह निंदनीय है।’