नई दिल्ली। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में वायुसेना अधिकारी और उनकी अफसर पत्नी से मारपीट के मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद बेंगलुरु के वायुसेना अधिकारी पर ‘हत्या के प्रयास’ का मामला दर्ज किया गया है। इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि वायुसेना अधिकारी द्वारा मारपीट की गई थी।
बेंगलुरु रोड रेज मामले ने अब एक नया मोड़ सामने आया है। भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर शिलादित्य बोस पर अब हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। यह कदम सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक उनकी पत्नी मधुमिता भी युवक से बहस करती दिखीं। यह घटना सोमवार, 22 अप्रैल की सुबह टिन फैक्ट्री जंक्शन के पास हुई, जब बोस अपनी पत्नी के साथ एयरपोर्ट जा रहे थे। फुटेज के सामने आने के बाद यह स्पष्ट हुआ कि विवाद के दौरान बोस ने बाइक सवार युवक पर गंभीर हमला किया।
घायल युवक ने बायप्पनहल्ली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई
इस मामले में घायल युवक, विकास कुमार ने बायप्पनहल्ली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस की जांच फिलहाल जारी है और रिपोर्ट्स के अनुसार, शिलादित्य बोस इस समय कोलकाता में हैं। जल्द ही उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया जा सकता है। घायल युवक, विकास कुमार, एक कॉल सेंटर में काम करता है
विवाद का कन्नड़ से कोई लेना-देना नहीं है: डीसीपी
इस मामले में डीसीपी (बेंगलुरु ईस्ट) देवराज ने पत्रकारों को बताया कि इस विवाद का कन्नड़ से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि यह भाषा से जुड़ा मुद्दा नहीं है। विवाद तब शुरू हुआ जब बोस की पत्नी ने बाइक सवार से गलत दिशा से आने के लिए सवाल किया। इस बात पर विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हाथापाई में बदल गया, जैसा कि हम अक्सर बेंगलुरु में सड़क पर होने वाली घटनाओं में देखते हैं।