मनोज रौतेला की रिपोर्ट :
ऋषिकेश : कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने बीते रोज आईडीपीएल से चोरी हुए डंपर को 12 घंटे के भीतर दिल्ली से बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि शिकायतकर्ता निलेश गौतम पुत्र गोपाल शरण गौतम निवासी डी-8 अग्रसेन नगर ऋषिकेश की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों और मुखबिर तंत्रों को सक्रिय किया गया था। इसके अलावा सादे कपड़ों में पुलिस की टीम तैनात की गई थी। कोतवाल ने बताया कि सीसीटीवी की सहायता से डपंर का पीछा किया गया। आज न्यू दिल्ली के पास से चोरी हुए डंपर को बरामद किया गया। उन्होंने आरोपी की पहचान इरफान पुत्र युसूफ निवासी ग्राम आखेड़ा थाना व तहसील नुहू जिला मेवात हरियाणा के रूप में की है. इससे एक बात चलती है कहीं न खाएं मेवात का गैंग ऋषिकेश में शक्रिय है.
पुलिस टीम जो इस केस में लगी हुई थी उनके नाम हैं.
- शिशुपाल सिंह नेगी, प्रभारी निरीक्षक, ऋषिकेश
- मनमोहन सिंह नेगी, SSI
- चिंतामणि मैठाणी -चौकी प्रभारी, IDPL
- ओमकांत भूषण-प्रभारी SOG देहात
- कॉन्स्टेबल सोनी कुमार -SOG देहात
- कॉन्स्टेबल-नवनीत सिंह नेगी -SOG देहात
- कॉन्स्टेबल दुष्यंत-कोतवाली ऋषिकेश
- कॉन्स्टेबल कमल जोशी-कोतवाली ऋषिकेश