नई दिल्ली: अमेरिकी अरबपति और स्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क ने हाल ही में यूक्रेन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने अपना स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सिस्टम बंद कर दिया, तो यूक्रेन की पूरी फ्रंटलाइन ध्वस्त हो जाएगी.
दरअसल, मस्क की यह चेतावनी ऐसे समय आई है जब रूस-यूक्रेन युद्ध लगातार जारी है और दोनों देशों के बीच संघर्ष तेज हो चुका है. मस्क का यह बयान पश्चिमी देशों और यूक्रेन सरकार के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि स्टारलिंक सिस्टम युद्ध के मैदान में सैन्य संचार का प्रमुख स्तंभ बन चुकी है.
एलन मस्क का बयान
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,”मैंने यूक्रेन पर पुतिन को आमने-सामने की शारीरिक लड़ाई के लिए चुनौती दी और मेरा स्टारलिंक सिस्टम यूक्रेनी सेना की रीढ़ है. अगर मैंने इसे बंद कर दिया, तो उनकी पूरी फ्रंटलाइन ध्वस्त हो जाएगी.” मस्क ने यह भी कहा कि वह “एक गतिरोध में वर्षों के नरसंहार” से घृणा करते हैं, जिसे यूक्रेन अनिवार्य रूप से हार जाएगा. मस्क ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की पर निशाना साधते हुए कहा कि जेलेंस्की युद्ध को जबरदस्ती खींच रहे हैं और यह एक “कभी न खत्म होने वाला भ्रष्टाचार का खेल” बन चुका है.
स्टारलिंक यूक्रेन के लिए क्यों है इतना महत्वपूर्ण?
स्टारलिंक एक सैटेलाइट इंटरनेट सिस्टम है, जिसे मस्क की कंपनी स्पेसएक्स की ओर से संचालित किया जाता है. यह दुनिया के किसी भी कोने में तेज़ और सुरक्षित इंटरनेट कनेक्शन प्रदान करने के लिए जाना जाता है. रूस की ओर से फरवरी 2022 में यूक्रेन पर आक्रमण करने के बाद, यूक्रेन की फिक्स्ड-लाइन और मोबाइल नेटवर्क सेवाएं बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थीं. ऐसे में, स्टारलिंक ने एक मजबूत संचार नेटवर्क प्रदान करके यूक्रेनी सेना और सरकार को मदद दी.
स्टारलिंक के प्रमुख उपयोग
बता दें कि यूक्रेनी सेना का स्टारलिंक पर भारी निर्भरता है. यह युद्धक्षेत्र में आदेशों को संचारित करने के लिए एक महत्वपूर्ण उपकरण बन चुका है.नयूक्रेन ने रूसी ठिकानों पर ड्रोन हमलों को निर्देशित करने के लिए स्टारलिंक का उपयोग किया था. हालांकि, स्पेसएक्स ने दो साल पहले इस प्रथा पर रोक लगा दी थी. कुछ नागरिक भी इस सेवा का उपयोग करते हैं, विशेष रूप से वे जो स्मार्टफोन के माध्यम से अपने परिवार से संपर्क करते हैं. युद्धकाल के दौरान सरकार और सैन्य नेतृत्व को आपसी संपर्क बनाए रखने के लिए स्टारलिंक नेटवर्क का सहारा लेना पड़ा.
यदि एलन मस्क वास्तव में यूक्रेन में स्टारलिंक सेवा बंद कर देते हैं, तो यूक्रेनी सेना का संचार बुरी तरह प्रभावित होगा. ड्रोन हमलों और साइबर ऑपरेशनों की क्षमता घट जाएगी. युद्धक्षेत्र में यूक्रेन की रणनीतिक बढ़त कमज़ोर पड़ जाएगी. रूस को बड़ा फायदा मिल सकता है, क्योंकि यूक्रेन की मिलिट्री कम्युनिकेशन सिस्टम ढह सकती है.