नई दिल्ली: इजराइल और हमास के बीच जंग का आज 35 वां दिन है। इजराइली सेना इन दिनों गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर हमला कर रही है। इस बीच इजराइल के प्रधानमंभी बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बड़ा बयान दिया है। पीएम नेतन्याहू ने कहा है कि उनका देश गाजा पर कब्जा करना, उसका प्रशासन करना या उसे जीतना नहीं चाहता है।
एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल द्वारा गाजा पर कब्जा करने की अटकलों के पर सफाई देते हुए प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल की सेना गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ अपने हमले में “बेहतरीन ” प्रदर्शन कर रही है, लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि इजराइल, फिलिस्तीनी क्षेत्र पर फिर से कब्जा करने की योजना नहीं बना रहा है।
पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने फॉक्स न्यूज से कहा, “मुझे लगता है कि इजरायली सेना असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हम गाजा पर शासन नहीं करना चाहते। हम इस पर कब्जा नहीं करना चाहते, बल्कि हम इसे और एक बेहतर भविष्य देना चाहते हैं।”
हालांकि उन्होंने कहा कि एक विश्वसनीय बल की गाजा में जरूरत होगी, जो जरूरत पड़ने पर आतंकी खतरे को उभरने से रोक सके। गाजा के भविष्य के लिए अपनी योजना पर जोर देते हुए, उन्होंने कहा कि गरीब और नाकाबंदी वाले क्षेत्र को “विसैन्यीकृत, कट्टरपंथ से मुक्त और पुनर्निर्माण किया जाना चाहिए।”
उन्होंने कहा कि इजराइली सेना को गाजा में फिर से प्रवेश करने और “हत्यारों को मारने” के लिए तैयार रहना होगा। यही वह चीज़ है जो हमास जैसी इकाई को दोबारा उभरने से रोकेगी। दरअसल हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि हमास से लड़ाई खत्म होने के बाद गाजा की सुरक्षा की जिम्मेदारी अनिश्चितकाल तक इजराइल संभालेगा।
इसे एक तरह से गाजा पर इजराइल के कब्जे की चाहत के तौर पर देखा गया। हालांकि अमेरिका ने कहा है कि लड़ाई के बाद इजराइल अगर गाजा पर कब्जा करता है तो वह उसका विरोध करेगा। अब नेतन्याहू के बयान से कयास लगाए जा रहे हैं कि अमेरिका के विरोध के बाद ही इजराइली पीएम के तेवर नरम पड़ते दिखाई दे रहे हैं।
फॉक्स न्यूज संग इटरव्यू में नेतन्याहू ने हमास के साथ युद्धविराम की संभावना से इनकार करते हुए कहा कि इसका मतलब आत्मसमर्पण है। उन्होंने कहा कि सैन्य हमले रोकने के लिए कोई “टाइमटेबल” नहीं है। हमास को खत्म करने को लेकर उन्होंने कहा कि चाहे हमें कितना ही समय लगे, हम इसे कर लेंगे।