नई दिल्ली : स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या टखने की चोट से जूझ रहे हैं. हार्दिक को क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में इंजरी हो गई थी. उस मुकाबले के बाद से ही हार्दिक क्रिकेटिंग एक्शन से दूर हैं. हार्दिक पंड्या की इंजरी ने मुंबई इंडियंस (MI) की टेंशन बढ़ा दी है. हार्दिक को मुंबई ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए कप्तान बनाया था.
कुछ मीडिया रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि हार्दिक आईपीएल 2024 से बाहर रह सकते हैं. वहीं कुछ रिपोर्ट में यह बताया गया कि हार्दिक समय पर फिट हो जाएंगे. कुल मिलाकर हार्दिक आईपीएल का अगला सीजन खेल पाएंगे या नहीं, इसपर सस्पेंस है. हार्दिक यदि बाहर होते हैं तो मुंबई को नए कप्तान खोजना होगा. आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारें में जो हार्दिक के बाहर होने पर मुंबई इंडियंस की कप्तानी करने के दावेदार हैं.
जसप्रीत बुमराह: यह काफी आश्चर्य की बात रही कि मुंबई ने तेज गेंदबाज बुमराह के नाम पर विचार नहीं किया और हार्दिक को टीम में लाकर कप्तानी दे दी. बुमराह साल 2013 से मुंबई इंडियंस का पार्ट हैं और वह भारतीय टीम के लिए कुछ मैचों में कप्तानी कर चुके हैं. इस साल आयरलैंड दौरे पर बुमराह ने ही कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी. अगर मुंबई को अगले सीजन के लिए कप्तान की जरूर होगी तो निश्चित तौर पर बुमराह के नाम पर विचार किया जाएगा.
सूर्यकुमार यादव: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में सूर्यकुमार ने ही भारतीय टीम की कप्तानी की थी. पिछले आईपीएल में सूर्या ने रोहित की अनुपस्थिति में एक मैच में मुंबई की भी कप्तानी की थी. ये माना जा रहा था कि रोहित के बाद सूर्या को ही कप्तान बनाया जाएगा, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने काफी चौंकाने वाला फैसला लिया. अब हार्दिक फिट नहीं होते हैं तो सूर्या को कप्तानी मिल सकती है. हालांकि सू्र्या भी इंजर्ड हैं और उनके फरवरी में मैदान पर लौटने की उम्मीद है. सूर्या को बैसाखी के सहारे चलते देखा गया था.
रोहित शर्मा: हार्दिक के अनफिट होने पर मुंबई इंडियंस रोहित को फिर से कप्तानी संभालने का अनुरोध कर सकती है. वैसे ये देखना दिलचस्प होगा कि रोहित मुंबई का नेतृत्व करने के लिए हामी भरते हैं या नहीं. रोहित ने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को पांच आईपीएल खिताब जिताए. रोहित ने साल 2013 में पहली बार MI की कप्तानी की थी.
आईपीएल 2024 की नीलामी से पहले हार्दिक को मुंबई इंडियंस ने ट्रेडिंग विंडो के जरिए अपनी टीम में शामिल किया था. हार्दिक ने पिछले दो आईपीएल सीजन में गुजरात टाइटन्स (GT) की कप्तानी की थी. हार्दिक पंड्या के करियर को संवारने में मुंबई इंडियंस का अहम रोल रहा है. मुंबई ने हार्दिक को साल 2015 में 10 लाख रुपये में खरीदा था. हार्दिक 2015, 2017, 2019 और 2020 में आईपीएल खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा रह चुके हैं. आईपीएल 2021 तक हार्दिक मुंबई के साथ रहे थे.