नई दिल्ली। रोहित शर्मा की सेना ने एक बार फिर से टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफआइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। टीम इंडिया ने इससे पहले 2022 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की थी लेकिन उस साल इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में भारत को हराकर उसे बाहर कर दिया था।
इतिहास ने एक बार फिर से खुद को दोहराया है और टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड और भारत को फिर से एक-दूसरे के सामने ला खड़ा किया है। भारत और इंग्लैंड की टीम टिकट टू फिनाले के लिए 27 जून को भिड़ेगी। अब अगर इस मुकाबले में बारिश खेल बिगाड़ती है तो फाइनल में किस टीम की होगी एंट्री और कौन सी टीम होगी आउट, आइए समझते हैं समीकरण ?
बारिश ने डाला खलल तो किसे मिलेगा फाइनल का टिकट?
आईसीसी और टी20 वर्ल्ड कप 2024 के आयोजकों ने तय किया है कि अगर सेमीफाइनल मैच रद्द होता है तो सुपर-8 के नतीजे से फाइनलिस्ट टीम चुनी जाएगी। ऐसा होने पर सुपर-8 में ज्यादा मैच जीतने वाली टीम को फाइनल में जगह दी जाएगी। भारत ने सुपर-8 में अपने तीनों मैच जीते हैं, जबकि इंग्लैंड की टीम दो मैच ही जीत सकी थी। इसीलिए अगर गयाना में खेले जाने वाले सेमीफाइनल में मौसम की मार पड़ती है तो यह मार इंग्लैंड पर भी पड़ेगी। दूसरी ओर, भारत फाइनल में पहुंच जाएगा।
टीम इंडिया ने अभी तक नहीं हारा कोई मुकाबला
आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत का सामना 27 जून को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में इंग्लैंड से होगा। T20 विश्व कप में भारतीय टीम बिना एक भी मैच हारे सेमीफाइनल में पहुंची है। इस बीच 27 जून को भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच के लिए रिजर्व डे का प्रावधान इस बार आईसीसी की ओर से नहीं किया गया है। रिजर्व डे केवल पहले सेमीफाइनल में है, जिसमें अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने सामने होंगी।
टिकट टू फिनाले के लिए भिड़ेंगी चार टीमें
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में चार टीमें पहुंच चुकी है। ग्रुप 1 से भारत और अफगानिस्तान की टीम है तो वहीं ग्रुप-2 से इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीम है। 27 जून को चारों टीमें सेमीफाइनल मुकाबले में भिड़ेंगी। सेमीफाइनल का पहला मुकाबला अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच सुबह 6 बजे से खेला जाएगा। वहीं भारत और इंग्लैंड का सेमीफाइनल मुकाबला रात 8 बजे से गयाना के स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों मैचों की जो विजेता टीम होंगी वो 29 जून को फाइनल में टी20 विश्व कप ट्रॉफी के लिए भिड़ेंगी।