नई दिल्ली. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच भी तनाव बढ़ गया है. भारतीय बोर्ड (बीसीसीआई) ने आगामी एशिया कप में अपने शेड्यूल को लेकर एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) से अपील भी की है कि उसे पाकिस्तान के ग्रुप में ना रखा जाए. इस बीच, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व सेलेक्टर रमीज राजा का एक वीडियो वायरल है. रमीज राजा कह रहे हैं कि अगर भारतीय प्रधानमंत्री चाहें तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड तबाह भी हो सकता है.
पीसीबी के चेयरमैन रह चुके रमीज राजा वायरल वीडियो में कहते हैं, ‘पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आईसीसी की फंडिंग पर 50% चलता है. और आईसीसी की फंडिंग ये होती है कि वे जो टूर्नामेंट कराते हैं और उसके पैसे अपने मेंबर बोर्ड में बांट देते हैं. और आईसीसी की फंडिंग 90% भारत से आती है. तो एक तरह से पाकिस्तान क्रिकेट को भारत के बिजनेसहाउस चला रहे हैं. और अगर भारत के प्रधानमंत्री यह सोच लें कि हम पाकिस्तान को फंडिंग नहीं देंगे तो ये क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) तबाह भी हो सकता है.’
रमीज राजा का यह बयान अक्टूबर 2021 का है. वे इस वीडियो में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को सलाह दे रहे थे कि उसे आईसीसी पर अपनी निर्भरता कम करनी चाहिए क्योंकि यह सीधे बीसीसीआई से जुड़ती है. रमीज राजा ने तब सुझाव दिए थे कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को लोकल मार्केट से स्पांसरशिप तलाशनी चाहिए.
क्रिकेट फैंस जानते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच तकरीबन 16 साल से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है. बीसीसीआई ने साफ कर रखा है कि वह सिर्फ आईसीसी और एसीसी के टूर्नामेंट में ही पाकिस्तान से खेलेगा. पहलगाम हमले के बाद बीसीसीआई ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए एसीसी से अपील की है कि भारतीय टीम को ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान से अलग रखा जाए ताकि जरूरत पड़ने पर सिर्फ नॉकआउट मुकाबले में एकदूसरे का सामना हो. अभी हाल ही में हुई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में थे. भारत ने सुरक्षा का हवाला देकर अपनी टीम को पाकिस्तान नहीं भेजा था. इसके बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें यूएई में खेली थीं. भारत ने इस मुकाबले में पाकिस्तान को बुरी तरह हराया था.