नई दिल्ली : पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त जारी हो गई है. इससे पहले इस योजना के लाभार्थी सूची में शामिल लोगों के भूलेखों का वेरिफिकेशन किया गया. इसी बीच आशंका जताई जा रही है कि बड़ी संख्या में लोगों का नाम लाभार्थी सूची से बाहर किया गया है. ई-केवाईसी नहीं पूरी होने पर आप 13वीं किस्त से वंचित रह सकते हैं. बिना ई-केवाईसी के किसानों को 13वीं किस्त नहीं मिलेगी.
ऐसे में अगली किस्तों का लाभ उठाने के लिए किसान पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर ई-केवाईसी की प्रकिया जरूर पूरी कर लें. ऐसे में कई लोगों को पता ही नहीं है कि उनका नाम लिस्ट में है या नहीं. तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं आप कैसे लिस्ट में अपना चेक कर सकते हैं. साथ ही लिस्ट में नाम न होने पर आप हेल्पलाइन नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं. जिससे आपके रुके पैसे जल्द आ जायेंगे.
लिस्ट में ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम
- पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं.
- अब ‘फॉर्मर कॉर्नर’ में दिए गए Beneficiary List वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद खुलने वाले वेबपेज पर प्रदेश, जिला, सब जिला, ब्लॉक और गांव की जानकारी मांगी जाएगी.
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद गेट रिपोर्ट पर क्लिक करें.
- यहां एक लिस्ट खुल जाएगी, इसमें आप अपना नाम ढूंढ सकते हैं.
- लिस्ट में आपका नाम है तो खाते में पीएम किसान निधि के 2000 रुपये आएंगे.
नाम न होने पर हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल
अगर लिस्ट में आपका नाम नहीं है तो आप अपने जिले के संबंधित नोडल अफसर से संपर्क कर लिस्ट में नाम नहीं होने का कारण जान सकते हैं और इन्कम्प्लीट प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं. इसके अलावा अगर लगातार दो किस्त से आपका नाम लिस्ट में नहीं आ रहा तो हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं. यहां कॉल करने के बाद आप अपना नाम और अन्य डिटेल बताकर जानकारी कर सकते हैं.
वहीं, ई-केवाईसी (e-kyc) नहीं कराने वाले किसानों का पैसा रुक सकता है. ऐसे में आपका e-kyc कराना जरूरी है. इसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी मोड से कर सकते हैं.