Elon Musk ने Twitter टेकओवर के बाद से कई बदलाव किए हैं. लेकिन ये बदलाव काफ़ी लोगों को रास नहीं आ रहा. दरअसल अब Twitter अकाउंट्स से टू फ़ैक्टर ऑथेन्टिकेशन का फ़ीचर हटाया जा रहा है, क्योंकि कंपनी ने इस फ़ीचर के लिए भी पैसे लेने शुरू कर दिए हैं.
किसी भी अकाउंट की सिक्योरिटी के लिए टू फ़ैक्टर ऑथेन्टिकेशन काफ़ी अहम होता है. बिना टू फ़ैक्टर ऑथेन्टिकेशन वाले अकाउंट्स पर हैकिंग का ख़तरा सबसे ज़्यादा होता है.
Twitter ने कुछ समय पहले ऐलान किया था कि फ़्री ट्विटर यूज़र्स को SMS बेस्ड टू फ़ैक्टर ऑथेन्टिकेशन नहीं मिलेगा. 20 मार्च तक की डेडलाइन है यानी आज आख़िरी दिन है. आज आप अपने ट्विटर अकाउंट से SMS बेस्ड टू फ़ैक्टर ऑथेन्टिकेशन को हटा दें.
हालाँकि आज तक आपके पास फ़्री ट्विटर अकाउंट में भी टू फ़ैक्टर ऑथेन्टिकेशन का ऑप्शन ऐंड करने का ऑप्शन मिलेगा. लेकिन ये SMS बेस्ड नहीं होगा. आप ऑथेन्टिकेटर ऐप या फ़िज़िकल की के ज़रिए अपने Twitter अकाउंट में टू फ़ैक्टर ऑथेन्टिकेशन एनेबल कर सकते हैं.
आज तक का वक़्त आपके पास है…
अगर आपने आज अपने Twitter अकाउंट से SMS बेस्ड टू फ़ैक्टर ऑथेन्टिकेशन को बदल कर ऑथेन्टिकेटर ऐप पर स्विच नहीं किया तो आपके अकाउंट से टू फ़ैक्टर ऑथेन्टिकेशन का फ़ीचर हमेशा के लिए ख़त्म हो जाएगा.
ये काफ़ी डरावना है, क्योंकि अगर अकाउंट से टू फ़ैक्टर ऑथेन्टिकेशन का फ़ीचर ही ख़त्म हो गया तो ऐसे में अकाउंट आसानी से हैक किया जा सकता है. आपको टू फ़ैक्टर ऑथेन्टिकेशन यूज करने के लिए Twitter Blue की सब्सक्रिप्शन लेनी होगी जो लगभग 950 रुपये हर महीने दे कर मिलता है.
Twitter में ऑथेन्टिकेट ऐप के ज़रिए टू फ़ैक्टर ऑथेन्टिकेशन कैसे सेट कर सकते हैं?
सबसे पहले फोन में Google Authenticator ऐप डाउनलोड कर लें. Twitter लॉगइन करके सेटिंग्स में जाना है जहां आपको सिक्योरिटी सेटिंग्स का ऑप्शन मिलेगा. यहाँ टॉप में Two Factor authentication दिखेगा. यहां क्लिक करके आपको Text Message का ऑप्शन अनचेक करना है.
दूसरे ऑप्शन में Authentication App दिखेगा, यहां पर आपको टैप करना है. नेक्स्ट स्क्रीन में आपसे पासवर्ड माँगा जाएगा. इसके बाद Get started पर टैप करें, आपको स्क्रीन पर एक QR कोड दिखेगा.
अपने फ़ोन में Google Authenticator ऐप ओपन करें. QR कोड स्कैनर ओपन करके अपनी स्क्रीन से QR कोड स्कैन कर लें. ऐसा करने से आपके अकाउंट में Authenticator ऐड हो जाएगा और आप टू फ़ैक्टर ऑथेन्टिकेशन यूज कर पाएँगे.
प्रोसेस कंप्लीट होने पर Next टैप करें और अपने ऑथेन्टिकेटर ऐप में जेनेरेट हुए कोड को एंटर करके Confirm कर दें.
ये कोड ही आपके लिए टू फ़ैक्टर ऑथेन्टिकेशन का काम करेगा. ट्विटर में पासवर्ड से लॉगइन करने के बाद ऑथेन्टिकेटर ऐप में जा कर यहाँ से कोड कॉपी करके ट्विटर के लॉग इन पेज के नेक्स्ट पर पेस्ट करना है.
ऑथेन्टिकेटर ऐप के अलावा आप इसके लिए सिक्योरिटी का का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जो दिखने में पन ड्राइव जैसी होती है.