नई दिल्ली. टेक-सेवी एंड्रॉयड यूजर्स आमतौर पर फोन के सीक्रेट कोड्स को जानते हैं. लेकिन, ज्यादातर लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती है. एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में सीक्रेट कोड्स का इस्तेमाल कर हिडन सेटिंग ऑप्शन्स और इंफॉर्मेशन को अनलॉक किया जाता है, जिनकी जानकारी शायद आपको पहले ना हो. ये जानकारी खासतौर पर तब ज्यादा काम आती है जब आप फोन रिपेयर कराने जाते हैं और फोन के स्पेसिफिकेशन्स जानना चाहते हैं. ताकी कोई खराबी ठीक करने के लिए गलत पैसे आपसे ना ले ले.
उदाहरण के तौर पर बात करें तो जैसे आपके स्मार्टफोन का कैमरा काम करना बंद कर दे और आप इसे ठीक कराने लेकर जाएं. वहां जाने के बाद आपसे अगर दुकानदार कहे कि आपको कैमरा रिप्लेस कराना होगा और सोनी कंपनी का कैमरा लगवाना होगा. लेकिन, संभव ये भी है कि हो सकता कि आपके फोन को सोनी के कैमरे की जरूरत ही ना हो.
ऐसे ही समय पर आप इन कोड्स कर जानकारी हासिल कर सकते हैं और सामने वाले दुकानदार को करेक्ट कर सकते हैं. ऐसे में कई बार आपको पैसे बचाने में भी मदद मिलती है.
एंड्रॉयड में दो तरह से सीक्रेट कोड होते हैं:
ये दो तरह के सीक्रेट कोड अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डेटा (USSD) और मेन मशीन इंटरफेस (MMI) होते हैं. USSD एक कैरियर स्पेसिफिक कोड होता है जो आपको नेटवर्क कैरियर के बारे में जानकारी देता है. वहीं, MMI मॉडल और ब्रांड स्पेसिफिक होता है. ऐसे में USSD सिम कार्ड बैलेंस और सर्विसेज की जानकारी देता है और MMI स्मार्टफोन के सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर संबंधी जानकारियों को देता है.
वैसे तो एंड्रॉयड के सीक्रेट कोड्स यूनिवर्सल होते हैं और लगभग सभी डिवाइस में काम करते हैं. हालांकि, कुछ डिवाइसेज में इसे लेकर रेस्ट्रिक्शन होता है. यानी आप इन हिडन सेटिंग्स को एक्सेस नहीं कर सकते.