नई दिल्ली: बांग्लादेश में हिन्दू अल्पसंख्यकों पर बढ़ रहे हमलों के बीच भारत सरकार, विपक्ष और नेताओं द्वारा सख्त प्रतिक्रिया सामने आई है। बांग्लादेश पुलिस ने हिंदू समूह ‘सम्मिलित सनातनी जोत’ के हिंदू नेता चिन्मय कृष्ण दास को ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा क्षेत्र से सोमवार को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद भारत के विदेश मंत्रालय ने सख्त टिप्पणी की थी। अब इस मामले पर बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक है। भारत सरकार को इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाना चाहिए। बांग्लादेश के हिंदुओं को सड़कों पर उतरकर वहां की सरकार को जिम्मेदार ठहराना चाहिए।
‘इस्कॉन एक सनातन संगठन है’
बांग्लादेश में हिन्दू अल्पसंख्यकों पर हमले पूर्व पीएम शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद से ही बढ़ गए थे। अब अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (ISKCON) काफी चर्चा में है। बाबा बागेश्वर (धीरेंद्र शास्त्री) ने इस्कॉन को एक सनातन संगठन बताया और कहा कि हमें इसकी रक्षा करनी होगी। बाबा बागेश्वर ने भारत सरकार से सख्त कदम उठाने का अनुरोध भी किया। बाबा बागेश्वर (धीरेंद्र शास्त्री) ने कहा,”इस्कॉन को आतंकी संगठन बताना मूर्खता है। वह बहुत अनूठा कार्य करते रहे हैं। यह एक सनातन का संगठन है।
बाबा बागेश्वर (धीरेंद्र शास्त्री) ने कहा,”यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, भारत सरकार को इस मामले को उठाना चाहिए। वहां हिन्दू परिवारों को, उनकी बहन-बेटियों को लूटा जा रहा है। उनकी अस्मिता लूटी जा रही है। मंदिरों को तोड़ा जा रहा है। अगर वहां के हिन्दू बुजदिल नहीं हैं, कायर नहीं हैं तो सड़कों पर उतर कर अपनी एकता का परिचय दें। अगर वह ऐसा नहीं कर रहे हैं तो वहां का हिन्दू कायर है, बुजदिल है और वह कभी भी वहां अपनी संस्कृति को सुरक्षित नहीं कर पाएगा।”
विदेश मंत्रालय (MEA) ने कहा है कि बांग्लादेश में चरमपंथी तत्वों द्वारा हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर किए गए कई हमलों के बाद श्री चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी चिंता का विषय है। अब इस मामले पर भारत के विपक्ष की ओर से भी खुलकर प्रतिक्रिया सामने आने लगी है। कांग्रेस, TMC और अन्य दलों ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है।