नई दिल्ली: इंटरफेस में विभिन्न तरीके हैं, जिनके द्वारा आप अपने फोन पर अनजान नंबर्स को ब्लॉक कर सकते हैं. यह सुविधा वनप्लस नॉर्ड 2 5जी और अन्य नोकिया स्मार्टफोन जैसे डिवासेज पर पहले से मौजूद है, लेकिन आप अपने एंड्रॉयड डिवाइस पर गूगल फोन ऐप के ज़रिए भी ऐसा कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए इसे प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं. कुछ स्पेसिफिक ऐप हैं, जैसे ट्रू कॉलर. .ये ऐप अननॉन नंबर्स को ऑटोमैटिकली ब्लॉक कर देते हैं.
रोज हमें कई ऐसे लोगों के फोन आते हैं, जो हमें कुछ ना कुछ बेचने का प्रयास करते हैं. कई बैंकों के टेलीकॉलर्स हमें क्रेडिट लेने के लिए बोलते हैं तो कभी-कभी कुछ परेशान करने वाले कॉल भी हमें आते हैं, जिन्हें तुरंत ब्लॉक करने की जरूरत होती है. इसलिए गूगल ने डिफॉल्ट रूप से एंड्रॉयड पर अननॉन नंबर्स को ब्लॉक करने का ऑप्शन बनाया है.
एंड्रॉइड फोन पर अननॉन नंबर्स को ब्लॉक करने के लिए इन स्टेप्स का करें यूज
गूगल डिवाइस:
स्टेप्स 1: यूजर्स एंड्रॉयड डिवाइस पर फोन ऐप खोल सकता है
स्टेप्स 2: डायलर सर्च बार के ऊपरी दाएं कोने में मौजूद तीन बिंदुओं पर क्लिक करें
स्टेप्स 3: अगला सेटिंग चुनें और फिर ब्लॉक किए गए नंबर चुनें
स्टेप्स 4: अब आप अपनॉन ऑप्शन पर स्विच कर सकते हैं
सैमसंग:
1: सैमसंग यूजर्स सैमसंग डिवाइस पर फोन ऐप खोल सकते हैं
2: डायलर सर्च बार के ऊपरी दाएं कोने में मौजूद तीन बिंदुओं पर क्लिक करें
3: अगली सेटिंग चुनें और फिर ब्लॉक किए गए नंबर चुनें
4: अब आप उपयोगकर्ता के डिवाइस पर प्राइवेट और अननॉन नंबर्स को ब्लॉक करने के लिए अननॉन ऑप्शन / हिडन नंबर्स पर स्विच कर सकते हैं
Xiaomi
1: शियोमी यूजर्स अपने संबंधित डिवाइसेज पर फोन ऐप खोल सकते हैं
2: डायलर सर्च बार के ऊपरी दाएं कोने में मौजूद तीन बिंदुओं पर क्लिक करें
3: अगला सेटिंग्स पर क्लिक करें और फिर ब्लॉक किए गए नंबर चुनें
4: अब आप अननॉन कॉल कॉल करने वालों से कॉल को ब्लॉक करने के लिए अननॉन ऑप्शन पर स्विच कर सकते हैं