रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसान आंदोलन को लेकर दिल्ली की केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। भूपेश बघेल ने पूरे देश में किसानों के लिए एमएसपी लागू करने की मांग केंद्र सरकार से की है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में 3100 रुपए किसानों को दिया जा रहा है तो फिर देश में किसानों को एसपी क्यों नहीं मिलना चाहिए।
बता दे कि आज छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली के लिए रवाना हुए। राजधानी रायपुर के एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि एमएसपी की मांग को लेकर दिल्ली में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जब हमारी सरकार थी तो हमने 2500 रुपए समर्थन मूल्य में धान खरीदी की बात की थी, जो वादा हमने किसानों से किया था वह वादा हमने पूरा करके दिखाया है। हमने 2500 के बजाय उसे 2600 रुपए करते हुए प्रदेश के किसानों से धान खरीदी की है। भूपेश बघेल ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारी घोषणा के बाद भाजपा ने दबाव में आकर 3100 रुपए करने की घोषणा की। भूपेश बघेल ने कहा कि जब छत्तीसगढ़ में 3100 रुपए किसानों को दिया जा सकता है तो देश भर के किसानों को एमएसपी क्यों नहीं मिलना चाहिए। एमएसपी को लेकर आज आंदोलन की आवश्यकता क्यों पड़ रही है।
भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य सरकार ने 3100 रुपए किसानों को देने की घोषणा करने के बाद उसे बजट में भी शामिल किया है। बघेल ने आरोप लगाया कि भले ही छत्तीसगढ़ के किसानों को पैसा नहीं मिल रहा है लेकिन उसे बजट में जरूर शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि जब छत्तीसगढ़ के किसानों को 3100 रुपए में समर्थन मूल्य के तहत खरीदी करने की बात कर रहे हैं तो पूरे देश के किसानों को केंद्र सरकार इसका हक क्यों नहीं दे रही है। भूपेश बघेल ने कहा कि देश में जिन राज्यों में भाजपा की सरकार है वहां वह इसका फायदा दे रहे हैं तो पूरे देश के किसानों को फायदा देने में क्या तकलीफ है।