नई दिल्ली। इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख (Income Tax Return Last Date) निकल चुकी है। देशभर में 7 करोड़ से ज्यादा लोगों ने ITR भरा है। अब इनकम टैक्स रिफंड के नाम पर धोखाधड़ी (Fraud) का खेल शुरू हो गया है। ऐसे में उन तमाम टैक्सपेयर्स (Taxpayers) को सतर्क रहने की जरूरत है जिन्होंने ITR दाखिल किया है। दरअसल इन दिनों आयकर रिफंड (Income Tax Refund) के नाम पर हाईटेक ठगी के प्रयास किए जा रहे हैं। साइबर ठग (Cyber Fraud), टैक्सपेयर्स के मोबाइल पर फर्जी आयकर रिफंड का मैसेज (Fraud Message) भेज रहे हैं।
Fraud Message से ऐसे करते हैं ठगी
साइबर फ्रॉड करने वाले टैक्सपेयर्स के मोबाइल पर फर्जी आयकर रिफंड का मैसेज भेजते हैं। इस मैसेज में आयकर रिफंड की रकम जारी करने के लिए यूजर्स को एक लिंक पर क्लिक करने को कहा जा जाता है। टैक्सपेयर्स की ओर से इस फर्जी लिंक पर क्लिक करते ही उनके बैंक अकाउंट से पैसे निकल जाते हैं। आयकर विभाग ने करोड़ों टैक्सपेयर्स को साइबर ठगों की इस जालसाजी से सावधान किया है।
Income Tax ने जारी किया ये अलर्ट
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने आयकर रिफंड के नाम पर किसी तरह के लिंक पर क्लिक नहीं करने की सलाह दी है। किसी भी सूरत में मोबाइल पर आए OTP, पैन कार्ड व अन्य महत्वपूर्ण जानकारी साझा नहीं करने के लिए बोला है। साइबर सेल ने भी ITR के नाम पर आ रहे इस तरह के मैसेज को लेकर लोगों को आगाह किया है। आप सावधान रहें और अपने परिचितों को भी सतर्क करें।