सिर्फ पैसा कमाना ही काफी नहीं है. इसे अच्छी तरह से बजट में सेव और इंवेस्ट करना बहुत जरूरी है.ऐसे में यह मौजूदा समय में खुशी और भविष्य में सुरक्षा प्रदान कर सके. बेशक ये इतना आसान नही होता हैं. ज्यादातर लोग ये नहीं जानते हैं कि बजट, शेयर बाजार में या समय से पहले इंवेस्कट करना कहां से शुरू करें. ऐसे में आपके लिए इस प्रोसेस को आसान बनाने और पर्सनल फाइनेंस में बेस्ट एक्सपीरियंस देने के लिए आज हम आपको इसके लिए बेस्ट टिप्स के बारे में बताएंगे. इन 7 किताबों में आपको पर्सनल फाइनेंस के बारे में जानने के लिए पढ़ सकते हैं और पैसों के मामले में बेहतर निर्णय ले सकते हैं.
इन 7 किताबों में पर्सनल फाइनेंस के बारे में जानें
Get Good With Money by Tiffany Aliche: ये किताब वित्तीय संपूर्णता के माध्यम से धन जमा करने के लिए एक 10 प्रैक्टिकल प्लान प्रदान करती है. मदद के लिए चेकलिस्ट, वर्कशीट, टूल किट और बाकी रिसोर्सेज भी शामिल हैं. Aliche ने दुनिया भर में 10 लाख से ज्यादा लोगों की अपना कर्ज चुकाने और अमीर बने रहने में मदद की है.
The Psychology of Money by Morgan Housel: हाउसल ने 19 छोटी कहानियों के माध्यम से समझाया है कि लोग पैसे के बारे में कैसे सोचते हैं. वह लोगों के व्यवहार पर ध्यान फोकस करता है जैसा कि रियल लाइफ में प्रेक्टिकल देखा जाता है. पुस्तक लोगों को उनके सोचने के तरीके और उनकी आदतों को बदलने में मदद करने पर फोकस करती है.
Stocks to Riches by Parag Parikh: जो लोग शेयर बाजार में इंवेस्ट करना चाहते हैं ताकि उनके पैसे उनके लिए काम आ सकें.ये किताब उन लोगों के लिए काफी काम की है. एक्सपीरियंस्ड ब्रोकर, शेयर बाजार में शुरुआत करने वाले लोगों के लिए आसान बनाता है, उन्हें फंडामेंटल के साथ-साथ इक्विटी में निवेश करने के लिए टाइम टेस्टेड टिप्स की जानकारी भी देता है.
Quit Like A Millionaire by Bryce Leung and Kristy Shen: यह No-nonsense बुक न केवल आपके धन को बढ़ाने की बल्कि जल्दी रिटायरिंग होने के लिए एक गाइड है, वित्तीय स्वतंत्रता के लिए गाइड, यह पुस्तक वित्तीय स्वतंत्रता के दो नेताओं, रिटायर अर्ली (FIRE) आंदोलन से आई है.
Lets Talk Money by Monika Halan: पत्रकार मोनिका हलान वित्तीय सुरक्षा के निर्माण के लिए एक ग्राउंडेड सिस्टम पेश करती हैं. जल्दी पैसा बनाने की गाइड के बजाय, यह किताब आपके सपनों का जीवन जीने के बेहतर तरीके के बारे में सोचने का नजरिया प्रदान करती है. इसका नया एडिशन महामारी द्वारा उठाई गई चुनौतियों का समाधान करता है. ईएमआई भुगतान, रेंट टू इनकम रेशियो और बजट जैसे कॉमन फाइनेंस आइटम्स को उनकी राइटिंग में स्पेस मिलता है.
Think And Grow Rich by Napoleon Hill: यह किताब, हालांकि पहली बार 1937 में प्रकाशित हुई थी लेकिन अपनी एवरग्रीन एडवाइस के कारण दशकों तक बेस्टसेलर बनी रही. यह धन प्राप्त करने के लिए पॉजिटिव सोच और क्लियर कट स्टेप्स पर निर्भर करता है. इंटरसेक्शन और साइकोलॉजी के बारे में बहुत अच्छी तरह से समझाती है.
Financial Feminist by Tori Dunlap: विश्व स्तर पर फेमस पर्सनल फाइनेंस एजुकेटर डनलप फाइनेंशियल के अनदेखे पहलुओं में गहराई से दिखाता है.क्रेडिट से छुटकारा पाने और सपनों के जीवन की ओर जाने का जजमेंट-फ्री तरीका भी पेश करती है.