अगर आप चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो चाहती हैं तो ये खबर आपकी मदद कर सकती है. हम देखते हैं कि फेस्टिव सीजन में आपको रेडी होकर कहीं जाना हो और चेहरे पर 12 बजे हों, ऐसी स्थिति में कितना ही मेकअप कर लो, लेकिन ग्लो नहीं आ पाता. ऐसे में आप दही का इस्तेमाल कर इंस्टेंट ग्लो पा सकती हैं. नीचे जानिए उन उपाय के बारे में, जो चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो लाने के साथ ही स्किन की कई समस्याओं को दूर करने में मददगार हैं.
चेहरे पर दही लगाने के फायदे
1. दही और चावल आटा
अपनी स्किन पर इंस्टेंट ग्लो के लिए ऐसे करें दही का इस्तेमाल
एक कटोरी में डेढ़ चम्मच दही, एक-एक चम्मच चावल का आटा लें.
अब कॉफी पाउडर और एक चम्मच शहद को मिक्स करें.
सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए इसे लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें.
इसके बाद मुंह को धो लें. आपके चेहरे पर काफी अंतर दिखाई देगा.
इस पैक को आप हफ्ते में दो बार लगा सकती हैं.
इससे डेड स्किन हटेगी और डलनेस दूर होगी.
2. दही और मुल्तानी मिट्टी
दही और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक उनके लिए जिनकी स्किन काफी डल दिखाई देती है और ड्राई होने के साथ स्किन में सॉफ्टनेस नहीं है.एक चम्मच दही, दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी, चुटकीभर हल्दी लें.
इन चीजों में आवश्यकतानुसार गुलाब जल मिलाएं.
इसे 10-15 मिनट के लिए लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें.
इसके बाद मुंह धो लें.
3. दही और बेसन
दही और बेसन तो ऐसी चीज है जिसे आपने भी कभी न कभी इस्तेमाल किया ही होगा. ऑयली स्किन के लिए ये पैक वरदान है. ये आपके फेस से एक्सट्रा ऑयल सोख लेता है और चेहरे को चमकदार बनाता है.
एक कटोरी में एक चम्मच दही, दो चम्मच बेसन, 4-5 बूंदें नींबू के रस लें.
अब इसमें एक चम्मच गुलाब जल मिलाएं.
सारी चीजों को मिक्स करने के बाद फेस पर लगाएं.
करीब 20 मिनट बाद चेहरा धो लें.
4. दही और दालचीनी
पिंपल्स बहुत परेशान करते हैं तो दही और दालचीनी का पैक लगाएं.
इसके लिए दो चम्मच दही लेकर एक चम्मच शहद और चौथाई चम्मच दालचीनी पाउडर मिलाएं.
इस पैक को गर्दन से लेकर चेहरे तक लगाएं.
ऐसे ही लगा छोड़ दें.
इसके बाद मुंह धोकर मॉइश्चराइजर लगाएं.
खबर इनपुट एजेंसी से