सनातन परंपरा के अनुसार प्रतिदिन की जाने वाली ईश्वर की पूजा साधक को शुभ फल देने वाली मानी गई है. हिंदू मान्यता के अनुसार तमाम तरह की देवी-देवताओं की पूजा करने से न सिर्फ घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है, बल्कि साधक के जीवन से दु:ख-दरिद्रता भी दूर होती है. हिंदू धर्म में प्रत्येक देवी-देवता की पूजा करने का अलग-अलग विधान बताया गया है. उनके पूजा में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री भी अलग होती है. ईश्वर से जुड़ी हर पूजा या फिर अनुष्ठान में फूल का प्रयोग किया जाता है. बगैर फूल के किसी भी भगवान की पूजा अधूरी मानी जाती है.
धार्मिक मान्यता के अनुसार प्रत्येक देवी-देवता को अलग-अलग प्रकार के फूल पसंद होते हैं. पूजा करते समय यदि आप उनके पसंद का फूल अर्पित करते हैं तो आपको अधिक फल प्राप्त होते हैं. आपकी मनचाही इच्छाएं भी पूर्ण हो जाती हैं और भगवान की विशेष कृपा बनी रहती है. आइए जानते हैं कौन से देवी-देवता को किस तरह के फूल अर्पित करने से प्राप्त होते हैं शुभ फल.
गणेश भगवान – हिंदू धर्मिक मान्यता के अनुसार किसी भी मांगलिक या शुभ कार्य प्रारंभ करने से पहले भगवान गणेश की आराधना की जाती है. ऐसे में उनकी पूजा करते समय ध्यान न सिर्फ उनकी प्रिय दूर्वा बल्कि उनकी पसंद का फूल भी चढ़ाएं. हिंदू मान्यता के अनुसार गणपति को गुड़हल और गेंदा का पुष्प बहुत प्रिय है. ऐसे में उनकी पूजा में इसे जरूर रखें. भगवान गणेश की पूजा में कभी भूलवश भी तुलसीदल न चढ़ाएं.
शिव भगवान – माना जाता है कि भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए उन पर एक लोटा जल चढ़ाना लाभकारी माना जाता है लेकिन यदि आप इसके साथ उन्हें बेलपत्र, धतूरा, सफेद आक का फूल, अक्षत, कुश आदि चीजें अर्पित करते हैं तो आपको पूजा के शुभ फल प्राप्त होते हैं।
भगवान विष्णु – धार्मिक मान्यता के अनुसार श्री हरि को तुलसी जी अति प्रिय हैं. ऐसे में विष्णु पूजा करते समय तुलसी के पत्तों की इस्तेमाल अवश्य किया जाता है, लेकिन यदि पूजा करते समय उन्हें कमल, चमेली, वैजयंती का फूल चढ़ाया जाए तो वे शीघ्र ही प्रसन्न होते हैं.
मां लक्ष्मी – धन की देवी माने जाने वाली माता लक्ष्मी जिस भी भक्त पर प्रसन्न रहती हैं उनके जीवन में कभी आर्थिक परेशानियां नहीं आती है. उन्हें प्रसन्न करने के लिए- पूजा के दौरान- उन पर कमल के पुष्प अर्पित करें. यह बहुत लाभकारी माना जाता है.
हनुमान जी – पौराणिक कथाओं के अनुसार हनुमान जी कलयुग के देवता माने जाते हैं. उनको प्रसन्न करने के, हनुमान पूजा करते समय उन पर लाल रंग के पुष्प अर्पित करें, जैसे की लाल गेंदे का फूल, गुड़हल आदि.