मनोज रौतेला की रिपोर्ट
देहरादून : लॉक डाउन के चलते दूसरे राज्यों में उत्तराखण्ड वासी फंसे हुए हैं. कोई रिस्तेदारी में गया था, कोई अपने काम से गया था, कोई नौकरी कर रहा था वहां पर इत्यादि. लेकिन अचानक लॉक डाउन की घोषणा हो गयी. आना जाना बंद हो गया. ऐसे में उत्तराखंड सरकार ने बाहर फंसे लोगों के लिए जारी किया हैं पंजीकरण लिंक, इस लिंक पर क्लिक कीजिये और इसको भर कर सबमिट कीजिये. आपकी जानकारी उत्तराखण्ड सरकार के पास चली जाएगी. कौन लोग कहाँ कहाँ फंसे हैं. उनको कैसे लाया जायेगा यह सरकार तय करेगी.
इससे दूसरे राज्यों में फंसे प्रदेश के छात्रों, पर्यटकों, श्रद्धालुओं और अन्य नागरिकों की जल्द सुरक्षित घर वापसी हो सकेगी. कल गृह मंत्रालय ने अनुमति दी थी अब राज्य सरकार के हाथ में है कैसे उनके घर उत्तराखण्ड भेजना है. राज्य सरकार को इस संबंध में केंद्रीय गृहमंत्रालय का आदेश मिल गया है. अब प्रदेश सरकार उसके अनुरूप आदेश जारी करेगी जो भी योजना बनाएगी राज्य सरकार. उत्तराखण्ड सरकार ने स्पष्ट किया है कि चरणबद्ध तरीके से अन्य राज्यों में फंसे उत्तराखंड के नागरिकों को सुरक्षित घर लाया जाएगा. ताकि वे अपने घर जा सकें. लेकिन उनकी जांच होगी जहाँ भी वे जायेंगे जिस जनपद के भी निवासी होंगे. आज राज्य सरकार ने आज लिंक जारी कर उस पर रजिस्टेंशन के लिए निर्देश दे दिये है. इनको पढ़ें आधी तरह. जिसके बाद हजारों प्रवासियों ने राहत की सांस ली है. आप निचे दिये लिंक पर जाकर अपनी पूरी डिटेज भेज सकते है.
यह है लिंक – यहां करें रजिस्ट्रेशन https://dsclservices.in/uttarakhand-migrant-registration.php घर वापसी के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है जो भी बाहरी राज्यों से उत्तराखंड लौटना चाहता है उसको स्मार्ट सिटी का फार्म भरना होगा साथ ही एक लिंक पर अपना पूरा विवरण देना होगा, जिसके बाद इन लोगों की नोडल अधिकारियों की मदद से स्क्रीनिंग वह जांच की जाएगी यदि उनमें कोरोनावायरस सिमटम नहीं मिलते हैं तो उन्हें उत्तराखंड लाया जाएगा और यहां लाकर 14 दिनों तक होम क्वारेंटीन इन किया जाएगा. इसलिए आप सभी लोग इस लिंक पर क्लिक कीजिये ताकि जल्द आपकी घर वापसी हो सके. फिर से लिंक दिया जा रहा है नीचे और पानी जानकारी भरें इस लिंक पर जा कर.
दूसरे राज्यों से उत्तराखंड आने के लिए संपर्क करें –
उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें-
9557194828, 8476824218
पंजाब व चंडीगढ़ से उत्तराखंड आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें
9536099082,
राजस्थान से उत्तराखंड आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें
7017082637,
तेलंगाना व आंध्र प्रदेश से उत्तराखंड आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें
7983129119
गोवा व कर्नाटक से उत्तराखंड आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें
8279577133
पश्चिम बंगाल व अंडमान एवं निकोबार से उत्तराखंड आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें
7906434586
हरियाणा से उत्तराखंड आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें 8979376382,
बिहार /झारखंड से उत्तराखंड आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें
9045394752
गुजरात /दमन /दीव /दादरा एवं नगर हवेली से उत्तराखंड आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें
9045184752
मध्य प्रदेश /छत्तीसगढ़ से उत्तराखंड आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें
9045134752
हिमाचल/जम्मू एवं कश्मीर /लद्दाख से उत्तराखंड आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें
9045014752
उड़ीसा से उत्तराखंड आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें
9389919096
तमिलनाडु /पांडिचेरी से उत्तराखंड आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें
9389930624
अरुणाचल प्रदेश /असम /नागालैंड/ मेघालय /मणिपुर /त्रिपुरा /मिजोरम से उत्तराखंड आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें
9389940616
केरल /लक्ष्यदीप से उत्तराखंड आने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें
9389939866
यहां करें रजिस्ट्रेशन, क्लिक करें दिए गए इस लिंक पर-
https://dsclservices.in/uttarakhand-migrant-registration.php