नई दिल्ली : मार्च का महीना खत्म होने में ज्यादा समय नहीं बचा है. ऐसे में जैसे-जैसे 31 मार्च करीब आ रहा है, बहुत से लोग पैसा बचाने के लिए टैक्स सेविंग ऑप्शन की तलाश करने लगे हैं. लोग ऐसे टैक्स सेविंग ऑप्शन तलाश रहे हैं जिसमें उन्हें मोटा मुनाफा मिले और टैक्स भी न देना पड़े. हालांकि, वैसे तो बाजार में कई निवेश ऑप्शन मौजूद हैं. मगर, म्यूच्यूअल फंड में पैसा लगाने पर आपको अच्छा बेनिफिट मिल सकता है. ऐसा ही एक ऑप्शन है म्यूचुअल फंड की इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ELSS).
इस स्कीम में सैलरीड या नॉन-सैलरीड पर्सन दोनों ही निवेश कर सकते हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, टैक्स बचाने के लिए इक्विटी लिंक सेविंग स्कीम बेटर ऑप्शन है. क्योंकि सबसे आपको कम लॉक इन पीरियड वाले फंड्स में आपको शानदार रिटर्न मिल सकता है. इस स्कीम में आप सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख रुपए टैक्स डिडक्शन का बेनिफिट भी ले सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कौन-कौन से फंड्स में आपको रिटर्न मिलने की संभावना है.
3 साल में शानदार रिटर्न देने वाले ELSS फंड्स
Quant Tax Plan Dir – 39.03%
Parag Parikh Tax Saver – 25.66%
IDFC Tax Advtg – 24.73%
PGIM Ind ELSS Tax Saver – 22.31%
Bank of India Tax Advtg – 21.21%
ELSS के बेनिफिट
ELSS में 80% शेयर बाजार में और 20% डेट में निवेश किया जाता है. इसमें निवेश की कोई मैक्सिमम लिमिट नहीं है. मगर आप 500 रुपए से इसमें निवेश कर सकते हैं. इसके लिए सबसे कम लॉक-इन पीरियड 3 साल का है. निवेश करने पर आपको सेक्शन 80सी के तहत 1.5 लाख रुपए तक का टैक्स डिडक्शन का बेनिफिट भी मिलता है.
निवेश से पहले इन बातों का रखें खास ख्याल
- अगर आप ELSS म्यूचुअल फंड्स के जरिए टैक्स बचाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ओल्ड टैक्स रीजिम को चुनना होगा.
- टैक्स सेविंग म्यूचुअल फंड्स सेक्शन 80C के तहत डिडक्शन का पार्ट होता है.
- सेक्शन 80C में डिडक्शन के कई ऑप्शन हैं. इसमें LIC, EPF, PPF शामिल हैं.
- जब भी आप ELSS फंड का विकल्प चुन रहे हैं, तो इसमें डिविडेंड ऑप्शन के बजाय ग्रोथ ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
- टैक्स बचाने के लिए ELSS को लास्ट ऑप्शन रख कर चलना चाहिए. आप इसके बजाए हर महीने एक SIP निवेश कर सकते हैं.