नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक बड़ा कदम उठाया है. अब भारतीय इकोनॉमी से जुड़े आंकड़े को देखना काफी आसान हो गया है. दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में ‘RBIDATA’ नामक एक नया और शानदार मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. इसके जरिए कोई भी छोटा से बड़ा डेटा आपके फिंगर टिप पर होगा. आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि इस ऐप में 11,000 से अधिक डेटा पॉइंट्स होंगे. यह देश की इकोनॉमी से जुड़ी हर जानकारी देगा.
आसान फॉर्मेट में देगा पूरी जानकारी
RBI ने ऐप को शानदार बताते हुए कहा कि यह ऐप यूजर्स को एक आसान फॉर्मेट में डिटेल जानकारी देगा. इसकी मदद से यूजर्स अलग-अलग ग्राफ और चार्ट के जरिए इन आंकड़ों का अपने हिसाब से इस्तेमाल कर सकेंगे. इसके अलावा कोई भी इस आंकडें को डाउनलोड भी कर सकता है. इस ऐप पर डेटा में सोर्स, माप की इकाई, और ताजा तरीन अपडेट भी मौजूद होंगे. इससे यूजर्स को अधिक जानकारी मिलेगी. यह ऐप आपको iOS और Android दोनों ही प्लेटफार्मों पर मौजूद है.
चुटकियों में देगा बैंक के लोकेशन की जानकारी
इसके अलावा ऐप में ‘Popular Reports’ नाम का भी एक सेक्शन है. इसकी मदद से यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से डेटा की खोज के लिए एक सर्च ऑप्शन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे वे अपनी पसंद के आंकड़े आसानी से ढूंढ सकते हैं. हमे अक्सर बैंक को ढूंढने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में इस ऐप में इसे लेकर महत्वपूर्ण फीचर ऐड किया गया है. इसकी मदद से यूजर्स बैंकिंग आउटलेट सेक्शन का इस्तेमाल करके 20 किलोमीटर तक की दूरी में मौजूद बैंकिंग सर्विसेज की जानकारी ले सकते हैं.
UPI को लेकर किया बड़ा फैसला
RBI ने अब छोटे बैंकों के लिए यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के माध्यम से क्रेडिट लाइन फ्रेमवर्क को विस्तार किया है. UPI लेन देन पहले बचत खाता, ओवरड्राफ्ट खातों, प्रीपेड वॉलेट और क्रेडिट कार्ड तक सीमित थे. अब व्यक्ति प्री-अप्रूव्ड क्रेडिट लाइन्स को फंडिंग अकाउंट के रूप में लिंक कर सकते हैं.