नई दिल्ली:नीट यूजी एक बेहद कंपीटेटिव एग्जाम है, जिसमें अच्छा स्कोर करने के लिए केवल मेहनत ही नहीं, बल्कि सही रणनीति भी ज़रूरी है. डॉक्टर बनने का सपना देख रहे युवाओं को इस परीक्षा को पास करना जरूरी होता है. अगर इस परीक्षा को पास करने में असफल रहते हैं, तो यह सपना आपका अधूरा रह जाएगा. नीट यूजी को डॉक्टर बनने की एंट्री भी कहा जाता है. इस गेट को पर करके ही डॉक्टर बना जा सकता है. अगर आप भी इस परीक्षा में अच्छा स्कोर करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए बातों को गौर से पढ़ें.
हाई-वेटेज टॉपिक्स को पहले करें तैयार
NEET का सिलेबस काफी बड़ा होता है, इसलिए हर टॉपिक को एक जैसा समय देना संभव नहीं होता. ऐसे में उन टॉपिक्स को पहले कवर करें जो हर साल परीक्षा में ज्यादा पूछे जाते हैं. बायोलॉजी (Biology) सबसे ज्यादा अंक वाला विषय है, इसलिए इसे NCERT किताबों से गहराई से पढ़ें.
पिछले साल के पेपर और मॉक टेस्ट का करें प्रैक्टिस
कम से कम 10 साल के पुराने NEET पेपर्स हल करें. इससे यह समझने में मदद मिलेगी कि किस तरह के सवाल आते हैं, कौन से सवाल बार-बार पूछे जाते हैं, और आपको टाइम मैनेजमेंट भी अच्छे से आ जाएगा.
स्मार्ट रिवीजन नोट्स बनाएं
हर चैप्टर के लिए छोटे-छोटे संकलित नोट्स, डायरग्राम और फ्लोचार्ट तैयार करें. बायोलॉजी के लिए लाइन-टू-लाइन NCERT याद करें. इसके अलावा फिजिक्स और केमेस्ट्री के फ़ॉर्मूले और बेसिक कॉन्सेप्ट को अच्छी तरह समझें.
रोज़ाना एक फिक्स्ड स्टडी टाइमटेबल अपनाएं
हर दिन एक तय रूटीन फॉलो करें.
- 2 घंटे – बायोलॉजी
- 1.5 घंटे – केमेस्ट्री
- 1.5 घंटे – फिजिक्स
अपनी कमजोरियों पर काम करें
रोज़ाना खुद का सेल्फ टेस्ट लें और उन टॉपिक्स को पहचानें जिनमें आप कमजोर हैं. इसके साथ ही डाउट क्लियर करने में देर न करें. NEET में कॉसेंप्ट क्लैरिटी बहुत जरूरी होती है, क्योंकि आजकल के सवाल ज्यादा एप्लीकेशन बेस्ड होते हैं.
मेहनत के साथ स्मार्ट प्लानिंग भी ज़रूरी
NEET 2025 में अच्छा स्कोर करना पूरी तरह संभव है, बस जरूरत है सही रणनीति, रेगुलर प्रैक्टिस और आत्मविश्वास की. ऊपर दिए गए टिप्स को अपनाकर आप अपनी तैयारी को नई दिशा दे सकते हैं.