नई दिल्ली: आज के दौर में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा कई बार फोन में अजीब घटनाएं होती हैं, जिन्हें हम सामान्य समझकर नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन ये संकेत फोन हैक होने के हो सकते हैं।
फोन हैक के संकेत
आज के डिजिटल युग में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. कई बार फोन में अजीबोगरीब चीजें होने लगती हैं. ऐसे में ये आपके फोन हैक होने के भी संकेत हो सकते हैं.
मोबाइल
आज हम आपको ऐसी 5 चीजों के बारे में बता रहे हैं, जो हैकिंग के संकेत हो सकते हैं.
ड्रेन हो रही हो बैटरी
अगर आपका फोन अचानक ज्यादा गर्म होने लगा है या बैटरी तेजी से खत्म हो रही है, तो यह संकेत हो सकता है कि फोन में कोई मालवेयर या स्पाइवेयर इंस्टॉल हो गया हो. जो बैकग्राउंड में पावर कंज्यूम कर रहा हो.
डेटा का ज्यादा खपत
अगर आपके फोन का इंटरनेट डेटा तेजी से खत्म हो रहा है, जबकि आपने ज्यादा कुछ किया भी नहीं, तो सावधान हो जाएं. यह हैकिंग का संकेत हो सकता है.
अपने आप खुल जा रहा हो कैमरा
अगर आपका फोन बिना किसी कमांड के अपने आप ऐप्स खुल रहे हो या कैमरा खुल जा रहा हो रहा है. तो आपको सावधान हो जाना चाहिए. हो सकता है हो की वायरस या मैलवेयर फोन में घुस गया हो.
अपने आप जा रहे हो कॉल
अगर आपके फोन से बिना आपकी जानकारी के किसी को कॉल या मैसेज भेजे जा रहे हैं, तो तुरंत अलर्ट हो जाएं. साइबर क्रिमिनल्स फोन को रिमोटली एक्सेस कर सकते हैं.
अनचाहे नोटिफिकेशन
अगर फोन में अचानक कई अनचाहे नोटिफिकेशन और पॉप-अप आने लगे, तो ये फोन हैक होने के संकेत हो सकते हैं.