भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नशीली दवाओं को अवैध का कारोबार का भंडाफोड़ किया गया है। ताजा एक्शन एटीएस और एनसीबी ने लिया है। कार्रवाई के दौरान एक फैक्ट्री से ₹1,814 करोड़ मूल्य की एमडी (मेफेड्रोन) दवाएं और उनका कच्चा माल जब्त किया गया है। गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने एक बयान में कहा कि राज्य एटीएस और एनसीबी, दिल्ली ने हाल ही में भोपाल में एक फैक्ट्री पर छापा मारा था। इस ऑपरेशन को गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने संयुक्त रूप से चलाया था।
एटीएस और नारकोटिक्स ने मादक पदार्थों के अवैध उत्पादन के मामले में ये कार्रवाई की है। एक्शन भोपाल के बागरोदा में लिया गया। इस ऑपरेशन में एंटी टेरर स्क्वाड (ATS) और नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने की, जिसमें करीब 1800 करोड़ रुपये का ड्रग्स (Drugs) बरामद किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक फैक्ट्री में बनने वाला ड्रग कटारा हिल्स थाना क्षेत्र की एक फैक्ट्री से बरामद किया गया। मामले में ड्रग्स के साथ दो लोगों मौके से गिरफ्तार भी किया है।
दिल्ली में अवैध ड्रग का भंडाफोड़
पिछले हफ्ते दिल्ली में पुलिस ने महिपालपुर इलाके में बड़े पैमाने पर नशीली दवाओं का भंडाफोड़ किया। यहां एक गोदाम से 560 किलोग्राम से अधिक कोकीन और 40 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक मारिजुआना जब्त किया गया। इसकी बाजार में कीमत 5,620 करोड़ रुपए बताई गई। दिल्ली के इस सिंडिकेट के मास्टरमाइंड तुषार गोयल को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया।
आरोपी की राजनीतिक पहुंच
जांचकर्ताओं को कथित तौर पर गोयल के सोशल मीडिया अकाउंट पर कई तस्वीरें मिलीं, जिनमें उन्हें कांग्रेस पार्टी के नेताओं के साथ पोज देते हुए दिखाया गया है। उनके फेसबुक अकाउंट में कथित तौर पर एक बाघ के साथ एक प्रोफ़ाइल तस्वीर और एक बायो दिखाया गया था जिसमें दावा किया गया था गया कि वो डीवाईपीसी, भारतीय युवा कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश आरटीआई सेल के अध्यक्ष हैं।
भोपाल के कटारा हिल्स स्थित प्लॉट नंबर 63 पर मौजूद निजी फैक्ट्री में छापेमारी की। कार्रवाई पिछले 24 घंटे से दिल्ली एटीएस, एनसीबी और गुजरात एटीएस की टीम स्थल पर है।
मंदसौर में डोडा चूरा बरामद
मध्य प्रदेश पुलिस ने इससे पहले एक बड़ी कार्रवाई की थी। मंदसौर में पुलिस को जांच के दौरान एक क्विंटल से अधिक का डोडा चूरा मिला था। रिपोर्ट के मुताबिक डोडा चूरा मादक पदार्थों को लग्जरी गाड़ियों से ट्रांसपोर्ट किया जाता था। इसके अलावा पुलिस ने गाड़ी भी बरामद की। मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।