मुंबई : सूर्यकुमार यादव इंडिय प्रीमियर लीग (IPL) में जबरदस्त फॉप्म में लौट चुके हैं. सूर्या ने 12 मई (शुक्रवार) को गुजरात टाइटन्स के खिलफ मुकाबले में नाबाद शतकीय पारी खेली. सूर्या ने 49 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 103 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और छह छक्के शामिल रहे. सूर्या की तूफानी बैटिंग के चलते मुंबई की टीम 218 रनों का स्कोर खड़ा करने में सफल रही. बाद में उसने गुजरात टाइटन्स को 191 रनों पर रोककर 27 रनों से शानदार जीत भी हासिल की.
सूर्या ने खत्म कर दी मुंबई की टेंशन!
आईपीएल 2023 में सूर्यकुमार यादव जिस तरह की बैटिंग कर रहे हैं, उसने मुंबई इंडियंस का टास्क आसान कर दिया है. एक समय मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2023 के प्वाइंट्स टेबल में थोड़ी पिछड़ती नजर आ रही थी, लेकिन सूर्या के बल्ले से लगातार निकल रहे रनों ने उसकी टेंशन दूर कर दी है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस अब 12 में से सात मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने के करीब पहुंच चुकी है.
पहली पांच पारियों में 66 रन, फिर…
आईपीएल के मौजूदा सीजन में सूर्यकुमार यादव ने पिछली सात पारियों में पांच मौके पर 50 प्लस रन किए हैं. सूर्या ने इन सात पारियों में 68.33 के औसत और 202.45 के स्ट्राइक रेट से 413 रन बनाए हैं. ओवरऑल देखें तो सूर्या ने मौजूदा आईपीएल सीजन में अबतक 12 पारियों में 43.54 के एवरेज से 479 रन जड़े हैं. इस दौरान सूर्या के बल्ले से चार अर्धशतक और एक शतक निकले. इन आंकड़ों से साफ पता चलता है कि शुरुआती पांच मैचों में सूर्या केवल 66 रन ही जोड़ पाए थे, लेकिन उसकी बाद उन्होंने बुलेट ट्रेन जैसी रफ्तार पकड़ ली है. सूर्यकुमार यादव अब ऑरेंज कैप की रेस में भी तीसरे नंबर पर आ चुके हैं.
सूर्यकुमार यादव की पिछली 7 पारियां (IPL 2023)
- 57 (26) बनाम पंजब किंग्स, मुंबई
- 23 (12) बनाम गुजरात टाइटन्स, अहमदाबाद
- 55 (29) बनाम राजस्थान रॉयल्स, मुंबई
- 66 (31) बनाम पंजाब किंग्स, मोहाली
- 26 (22) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, चेन्नई
- 83 (35) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, मुंबई
- 103* (49) बनाम गुजरात टाइटन्स, मुंबई
आईपीएल 2023 के शुरुआती पांच मैचों में तो सूर्या के बल्ले से रन नहीं ही निकले थे, उससे पहले टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन दोयम दर्जे का रहा था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में सूर्यकुमार एक रन तक नहीं बना पाए थे. चौंकाने वाली बात यह थी कि सूर्यकुमार उस सीरीज के तीनों ही मैचों में गोल्डन डक (पहली ही गेंद पर आउट) हुए थे. खराब प्रदर्शन के चलते उनकी खूब आलोचना हुई थी.
टी20 क्रिकेट के नए बॉस बन चुके हैं सूर्या
32 साल के सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर शानदार पारी खेलकर बता दिया है कि वह टी20 क्रिकेट में दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज हैं. सूर्या फिलहाल वह आईसीसी टी20 रैंकिंग में टॉप पर हैं. पिछले साल सूर्यकुमार यादव ने कुल 31 इंटरनेशनल टी20 मैच खेलकर 1164 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और नौ अर्धशतक लगाए थे. ऐसा पहली बार हुआ था जब कोई भारतीय बल्लेबाज किसी कैलेंडर ईयर के दौरान टी20 इंटरनेशनल में हजार रन बना पाया.