देहरादून l उत्तराखंड में अभी विधानसभा चुनाव का रिजल्ट सामने नहीं आया है लेकिन कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर घमासान मचा हुआ है। पर कुछ वक्त पहले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने मन की बात सामने रखी थी और कहा था कि या तो वो उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बनेंगे या फिर घर बैठ जाएंगे। इसके बाद पार्टी में ही उनके इस बयान का विरोध होने लगा। इसके बाद अब हरीश रावत ने भी अपने सुर बदल दिए।
हरीश रावत का कहना है कि पार्टी हाईकमान ही तय करेगा कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में मतदान के अगले दिन पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा था कि अगर कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई तो वो मुख्यमंत्री बनेंगे या फिर घर बैठ जाएंगे। ये आलाकमान के लिए संदेश था अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो हरीश रावत मुख्यमंत्री के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे।
इस बीच शुक्रवार को हरीश रावत के सुर बदल गए। उन्होंने कहा कि ये पार्टी आलाकमान ही तय करेगा कि मुख्यमंत्री कौन होगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी बात कही है। उन्होंने कहा कि सीएम बनने और घर बैठने की बात जिसे संदर्भ में कही गई है, वो ठीक है। आपको बता दें कि हरीश रावत के मुख्यमंत्री वाले बयान के बाद प्रीतम सिंह का भी बयान सामने आया था और उन्होंने कहा था कि ये कहना जल्दबाजी होगी कि सीएम कौन बनेगा.
खबर इनपुट एजेंसी से