मनोज रौतेला की रिपोर्ट
नई दिल्ली l खबर उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के हमीरपुर-महोबा जिले की है. हमीरपुर जिले के 23 साल के कल्कू की शादी तय थी. लेकिन लॉक डाउन के चलते अब कैसे करे शादी ? और शादी भी जरुरी करनी थी कल्कू को. ऐसे में उसने फैसला किया खुद जायेंगे शादी करने. साईकिल उठाई और चल दिया दुल्हन के घर. प्रशासन ने शादी की अनुमति नहीं दी थी. मामला पौथिया गाँव का है. कल्कू प्रजापति की शादी 25 अप्रैल को होनी थी. लेकिन प्रशासन शख्त था प्रशासन ने इजाजत नहीं दी कल्कू को. हिम्मत की साइकिल में चल दिया होने वाली ससुराल. कहना बैंड बाजा बाराती होते लेकिन खुद अकेले दूल्हे को साइकिल में जाना पढ़ा. दुल्हन पुनिया गाँव की रहने वाली थी जो पास ही हमीरपुर जिले में पड़ता है.
कल्कू मैट्रिक तक पढ़ा है. गाँव में किसान है. खेती-बाड़ी कर के अपना परिवार चलाता है. कल्कू ने जब मीडिया से बात की तो बताया “हमें स्थानीय पुलिस से शादी करने की इजाजत नहीं मिली. तब हमने अकेले ही साईकिल से वहां पहुंचने का फैसला कर लिया. लड़की के घरवालों ने शादी के कार्ड छपवा लिये थे और शादी की सारी तैयारियां कर चुके थे.’ कल्कू ने बताया ‘मेरे पास मोटरसाइकिल है लेकिन ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है फिर पुलिस पकड़ लेती. इसलिये सुबह-सुबह हम जीन्स टी शर्ट पहने, मुंह पर कपड़ा बांध कर रवाना हो गये होने वाले ससुराल. सब लोगन ने देखा दूल्हा तो आ गया गाँव में, अब शादी तो करनी पड़ेगी. फिर शादी गांव के ही मंदिर में हुई.’
शादी हालाँकि शोसल डिस्टेंसिंग कर के की गयी. कुछ लोग ही शामिल हो पाए शादी में. दूल्हा दुल्हन ने मुंह भी मास्क से ढक रखा था. शादी कर के दुल्हन को साइकिल में गाँव ले कर आया कल्कू. कहाँ कल्कू कार में आता आज खुद साइकिल में आना जाना पड़ा. इस दौरान कल्कू के पैर में भी दर्द होने लगा. लेकिन शादी की ख़ुशी में हमें अच्छा लग रहा था. हमने दवा ली फिर थोड़ा ठीक हुआ.कल्कू पीछे नयी नवेली दुल्हन के साथ गाँव पहुंचा अपने. घर में माँ बीमार रहती हैं. कल्कू का कहना था पता नहीं लॉक डाउन कब तक चलेगा ? उसने बताया ऐसे में खाना कौन बनाता, काम कौन करता. हमें शादी करनी थी जल्दी. हम कर के ले आये.’ अब परिवार लॉक डाउन ख़त्म होने के इन्तजार में है. क्योँकि गाँव वालों को परिवार, रिश्तेदारों को दावत भी तो देनी है. रश्में कुछ होती हैं शादी के बाद वह निभानी हैं. कल्कू की शादी चार पांच महीने पहले तय हो चुकी थी.लड़की तरफ से भी शादी करने को कह रहे थे इसलिए चला गया कल्कू शादी करने. कर के ले आया. अच्छी बात है बहु आ गयी घर हमारे. बाकी लॉक डाउन ख़त्म हो जायेगा तो दावत भी देंगे लोगों को. यह कहना था कल्कू के पिता छोटे लाल प्रजापति का.
रिपोर्ट न्यूज़ एजेंसी से इनपुट के आधार पर