ऋषिकेश : ऋषिकेश-हरिद्वार मार्ग पर चीला नहर किनारे देर रात सड़क दुर्घटना में 1 युवक की मौत हो गयी, जबकि डॉक्टर्स के अनुसार दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.
तीनों को 108 के माध्यम से एम्स ऋषिकेश लाया गया और दो को भर्ती किया गया है एक को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया. मामला रविवार देर रात का है लगभग 9 बजे के आस-पास का बताया जा रहा है. 3 युवक सड़क पर गंभीर हालत में मिले. राजा जी पार्क का क्षेत्र का होने के कारण स्थानीय पुलिस के अलावा वन बिभाग की टीम भी मौके पर पहुंची. 108 एम्बुलेंस की टीम में अनुज प्रसाद और पायलट संजय राणा ने तुरंत घायलों को हॉस्पिटल पहुँचाया.
तीनों युवक हरिद्वार के रहने वाले हैं और हीरो कंपनी में वहां पर काम करते हैं. तीनों के नाम हैं विशाल उम्र 23 वर्ष पुत्र भरत लाल, आशीष धीमान उम्र 21 साल पुत्र राजेंद्र धीमान, तीसरे युवक योगेंद्र 22 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी थी. उसे मृत अवस्था में लाया गया था. ये लोग घूमने के लिए ऋषिकेश आये थे. लेकिन इतनी रात को ये राजा जी पार्क होते हुए हरिद्वार जा रहे थे हैरान करने वाली बात है. क्योँकि रात को हाथी, गुलदार का ख़तरा बना रहता है इस मार्ग पर और खतरे से खाली नहीं है. साथ ही वन्य जीवों का लगातार ख़तरा बना रहता है. ऐसे में पार्क की इनकी एंट्री कैसे हो गयी ? बड़ा सवाल है. वहीँ तीनों के परिजनों को सूचित कर दिया है पुलिस ने. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. यह क्षेत्र पौड़ी जिले में लगता है लेकिन नजदीकी चौकी बैराज लगती है जो लगभग आधा किलोमीटर दूरी पर पड़ती है.
बताया जा रहा है मौके से एक बाइक की नेम प्लेट भी मिली है. तो क्या एक और बाइक थी या तीनों एक ही बाइक पर थे जांच का विषय है और अगर बाइक दो थी तो एक बाइक कहाँ गयी ? कहीं नहर में तो नहीं गिरी ? यह भी देखने वाली बात होगी. जो बाइक मौके से मिली है उसका नंबर है UK08RQ 6067 न्यू मॉडल बजाज पल्सर ऑटो X है. फिलहाल रात का समय होने की वजह से पता नहीं चल पा रहा था. मौके पर पुलिस और वन कर्मी दोनों मौजूद थे. वहीँ पुलिस का कहना था दोनों युवक होश में आने पर ही कुछ बता पाएंगे. उनकी टक्कर हुई किसी के साथ या फिर कोई हिट कर गया उनको.
रविवार का दिन ऋषिकेश क्षेत्र में दुर्घटनाओं का दिन रहा, सबसे खतरनाक सड़क दुर्घटना चीला मार्ग पर देर रात हुई. इसके अलावा सात मोड़, बैराज के पास आज्ञा का शव मिला, कैलाश गेट पर दो पक्षों में मारपीट सड़क पर वाहन भिड़ने पर.
वहीँ 108 टीम में रात्रि शिफ्ट में EMT अनुज प्रसाद और पायलट संजय राणा थे, जिन्होंने तीनों को उठाया और तुरंत नजदीकी एम्स हॉस्पिटल पहुँचाया जहाँ दोनों का उपचार जारी है.