नई दिल्ली। आबकारी सत्र इस वित्तीय वर्ष 2024-25 के साथ ही 31 मार्च को खत्म हो रहा है। ऐसे में एक अप्रैल से शराब विक्रेताओं के टेंडर आदि खत्म होंगे और कोई नया मालिक दुकानों को संभालेगा। ऐसे में दुकानों पर पहले से जमा स्टॉक को निकालने के लिए शराब की दुकानों पर डिस्काउंट चल रहा है। इसी वजह से लोगों पर शराब से ज्यादा छूट का नशा चढ़ रहा है। बरेली में बुधवार को वर्दीधारी से लेकर प्रतिष्ठित लोग तक दुकानों पर लाइनों में लग रहे।
शराब पर छूट के चलते एकता नगर स्थित एक शराब की दुकान पर शाम चार बजे शराब खरीदने वालों की लंबी कतार लगी हुई थी। इसी दौरान एक एसआई दुकान पर पहुंचा और लाइन को तोड़ते हुए आगे निकल गया। जबरन शराब की मांग की तो वहां पर मौजूद ग्राहक उससे भिड़ गए।
वह लगातार कहता रहा कि स्टाफ से है, पहले उसे मिलेगी। आखिर में शराब की दुकान पर आधे पौने दाम देकर शराब की पेटी लेकर एसआई अपने साथी के साथ स्कूटी पर बैठकर रवाना हो गया। यहां बताते चले कि सत्र खत्म होने वाला है और एक पेटी के साथ एक पेटी फ्री के चलते शराब की हर दुकान पर भीड़ लगी हुई है।
देशी हो या विदेशी सभी पर चल रहा है डिस्काउंट
देशी हो या विदेशी सभी शराब की दुकानों पर डिस्काउंट चल रहा है। इसमें 50 रुपये से लेकर 200 रुपये तक के डिस्काउंट टेट्रा पैक से लेकर बड़े साइज की पैक पर दिए जा रहे हैं। बीयर में भी इसी तरह 20 फीसदी तक की छूट चालू है।