मधेपुरा। बिहार के मधेपुरा में बड़ी संख्या में महिलाएं उस समय डंडे लेकर सड़क पर उतर गईं जब लूटपाट के दौरान गोली मार कर जख्मी युवक की मौत हो गई। सोमवार को जैसे ही इलाज के दौरान युवक की मौत की खबर गांव पहुंची कि परिजनों और ग्रामीणों का आक्रोश भड़क गया। गुस्साए लोगों ने मृतक लंबू मुखिया के शव को सड़क पर रख कर मुरलीगंज – बिहारीगंज एसएच 91 को जाम कर दिया। पुलिस प्रशासन की कार्यशैली के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणो ने रजनी पंचायत के सबुरी चौक के पास जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। गत 15 मार्च को दिन दहाड़े बाइक सवार युवक को बदमाशों ने गोली मारकर बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया था।
16 दिनों से लंबू मुखिया अस्पताल में मौत से जंग लड़ रहा था। रविवार को घायल युवक की मौत हो गई। मृतक रजनी पंचायत के प्रतापनगर वार्ड तीन निवासी था। मौत के बाद पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। इधर घटना से आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की। मौके पर थानाध्यक्ष मंजू कुमारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। लोगों को समझा कर शांत करने में लगी रहीं। लेकिन लोग पुलिस की एक भी सुनने को तैयार नहीं थे।
दरअसल आम लोग पुलिस की कार्यशैली के काफी खफा हैं। लोगों का आरोप है कि घटना होने या किसी वारदात पर पुलिस का रिस्पॉंस बहुत सुस्त होता है। इस वजह से बदमाश बेलगाम हो रहे हैं। पुलिस उन्हें नहीं पकड़ती बल्कि दिन रात दारू की तलाश में लगी रहती है। आम लोग काफी असुरक्षित महसूस करते हैं। इसी वजह से मौका मिलने पर कई लोग पुलिस के खिलाफ सड़क पर उतर जाते हैं। मौके पर स्थानीय थाना की पुलिस पहुंच चुकी है। लोगों को समझा कर माहौल को शांत कराने में पुलिस और स्थानीय जनप्रतिनिधि जुटे है ।