नई दिल्ली l महाराष्ट्र के विभिन्न स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए जरूरी खबर है. प्रदेश में फीस पर 15 प्रतिशत की छूट जारी रहेगी. इसको लेकर स्कूल एजुकेशन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. आदेश में कहा गया है कि स्कूल न सिर्फ 15 प्रतिशत तक फीस में छूट दें, बल्कि इसकी रिपोर्ट भी तैयार करके सौंपे.
स्कूलों को अगस्त 2021 में राज्य सरकार द्वारा घोषित 15 प्रतिशत छूट को लागू करने के लिए कहते हुए, इस सप्ताह के शुरू में शिक्षा उप निदेशक, मुंबई, संदीप सांगवे के आदेश में कहा गया है, “यदि स्कूलों ने शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए ऐसा नहीं किया है. पिछले वर्ष जारी सरकारी संकल्प (जीआर) के अनुसार, तो अतिरिक्त राशि या तो वापस की जानी चाहिए या नए शैक्षणिक वर्ष के शुल्क में समायोजित की जानी चाहिए.
आदेश मुंबई के अधिकार क्षेत्र में सभी शिक्षा अधिकारियों को भेजा गया है, जिसमें मुंबई शहर / उपनगर, नवी मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और पालघर शामिल हैं। सभी स्थानीय शिक्षा अधिकारियों को इसकी अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है. यह आदेश महाराष्ट्र राज्य विद्यार्थी, पलक, शिक्षक महासंघ (महाराष्ट्र राज्य के छात्र, अभिभावक, शिक्षक संघ) के प्रयासों के मद्देनजर आया है, माता-पिता से शिकायत मिल रही है कि अधिकांश स्कूलों ने शिक्षा द्वारा घोषित शुल्क में छूट का अनुपालन नहीं किया है.