नई दिल्ली l जरा सोचिए कि यह कितना अच्छा होता कि आप किसी का नंबर डालें और उसका पता-ठिकाना सब आपके सामने आ जाए। वैसे तो कई ऐप्स हैं जो इस काम में आपकी मदद कर सकती हैं। इन्हीं में से एक ऐप के बारे में आज हम आपको यहां बता रहे हैं। हम आपको इस लेख में ऑनलाइन मोबाइल नंबर की वर्तमान स्थिति का पता लगाने के तरीके के बारे में जानकारी दे रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि इस ऐप के बारे में।
इस ऐप का नाम Spyic है। कंपनी का कहना है कि यह एक विश्वसनीय मोबाइल ट्रैकर ऐप है जो आपको किसी भी नंबर की लोकेशन प्राप्त करने में मदद करता है। इसमें दिए गए Stealth मोड के जरिए आप किसी की भी लोकेशन प्राप्त कर सकते हैं। यह ऐप iOS और एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म पर काम करता है। यह ऐप सिम कार्ड, वाई-फाई और जीपीएस का इस्तेमाल ट्रैकिंग के लिए करती है। तो आइए जानते हैं कि इसके जरिए लोकेशन कैसे ट्रैक की जा सकती है।
जानें कैसे इस्तेमाल करें Spyic ऐप: iOS डिवाइस पर इस ऐप को इस्तेमाल किया जा सकता है। यह एक वेब-आधारित सॉल्यूशन है। यह ऐप डिवाइस से जुड़े अकाउंट का iCloud बैकअप निकालती है। आपको इसके लिए कोई सॉफ्टवेयर डाउनलोड और इंस्टॉल नहीं करना होगा। क्योंकि यह ऐप बिना सॉफ्टवेयर डाउनलोड के काम करता है। यह 100 फीसद अनडिटेक्टेबल है।
एंड्रॉइड डिवाइस के लिए, Spyic को आप अपनी डिवाइस में डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं। इसके बाद आप ऐप को छिपा सकते हैं। फिर यह ऐप बिना किसी को पता चले ही बैकग्राउंड में चल सकती है। इस ऐप का कोई आइकन भी नहीं दिखता है। यह ऐप इस्तेमाल करने के लिए सिक्योर बताई जा रही है। यह आपका निजी डाटा न तो इक्ट्ठा करती है और न ही थर्ड पार्टी के साथ शेयर करती है।
Spyic ऐप को इस तरह करें सेटअप:
स्टेप 1: Spyic अकाउंट के लिए आपको साइनअप करना होगा। इसके लिए आपको अपने ईमेल आईडी के जरिए यूजरनेम सेट करना होगा। इस मेल आईडी पर आपको इंस्टॉलेशन इंस्ट्रक्शन आएंगी।
स्टेप 2: इसके बाद आपको एक मंथली प्लान को चुनना होगा। एक सिंगल डिवाइस के लिए आप प्रीमियम प्लान ले सकते हैं। अगर आप कई नंबर्स की लोकेशन को ट्रैक करना चाहते हैं तो आपको कॉरपोरेट और फैमिली प्लान लेना होगा।
स्टेप 3: आपको सेटअप इंस्ट्रक्शन के लिए ईमेल को चेक करना होगा। फिर आपको सेटअप विजार्ड को लॉन्च करना होगा। फिर आपको एंड्रॉइड और iOS में से किसी एक को चुनना होगा।
अगर आपको किसी आईफोन या आईपैड को ट्रैक करना है तो आपको उसकी iCloud डिटेल्स डालनी होंगी। इसके बाद कुछ मिनट तक इंतजार करना होगा जब तक ऐप उस डिवाइस को सिंक न कर लें।
अगर किसी एंड्रॉइड फोन के नंबर की जानकारी चाहिए तो आपको टारगेट फोन पर यह सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर इंस्टॉल करना होगा। इसके बाद आप इसे छिपा सकते हैं। यह ऐप बैकग्राउंड में चलेगी और यूजर के डाटा को आपके वेब डैशबोर्ड पर भेजेगी।
स्टेप 4: आपको केवल अपने वेब डैशबोर्ड में लॉगइन करना होगा किसी की भी लोकेशन जानने के लिए। यह डैशबोर्ड ऐप का कंट्रोल पैनल होगा। यह लोकेशन ट्रैकर फीचर बायीं तरफ सेलेक्शन मेन्यू में दिया जाएगा।
Spyic ऐप में मिलेंगे क्या-क्या फीचर
विजुअल ट्रैकिंग: यह ऐप आपको मैप पर मोबाइल नंबर की लोकेशन दिखाता है। जहां भी डिवाइस होगी उसकी लोकेशन मैप पर पिन होगी।
लोकेशन लॉग: यह लोकेशन संबंधित डिटेल्स को ट्रैक करता है। यह सड़क का नाम, पड़ोस, समय और दिनांक आदि की जानकारी उपलब्ध कराता है।
गूगल मैप सपोर्ट: इंटीग्रेटेड गूगल मैप सपोर्ट के साथ यूजर्स लोकेशन के बारे में ज्यादा जान सकते हैं। इसके अलावा, आप Google 3D स्ट्रीट व्यू को भी देख सकते हैं।
जियोफेंसिंग: इसके सपोर्ट के जरिए आप किसी भी स्थान पर वॉच्ड जोन को सेट किया जाता है। अगर डिवाइस इस क्षेत्र में आती है या उस क्षेत्र से बाहर जाती है तो इसके लिए आपको एक नोटिफिकेशन भेजी जाएगी।
सिम कार्ड ट्रैकिंग: सेल्युलर कनेक्शन के जरिए ऑनलाइन मोबाइल नंबर का पता लगाया जा सकता है। इसके तहत सिम से संबंधित सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स उपलब्ध कराई जाती हैं। यह एक अलग ट्रैकिंग फीचर है जिसे आप डैशबोर्ड के सिम कार्ड सेक्शन के तहत प्राप्त कर सकते हैं।