देहरादून l आयकर विभाग की टीम ने शुक्रवार तड़के देहरादून से सटे हरिपुर कालसी स्थित सत्य साईं फर्म के मालिक के पेट्रोल पंप, घर समेत विभिन्न ठिकानां पर छापेमारी की। इस छापेमारी से देहरादून में हड़कंप मच गया। बता दें कि आयकर की टीम ने आज शुक्रवार सुबह करीब 4.45 बजे छापेमारी शुरू की है। टीम ने पेट्रोल पंप, घर सहित फर्म के मालिक के विभिन्न ठिकानों पर छापा मारा।
आयकर विभाग की टीम ने मालिक के घर के सभी दरवाजे बंद कर दिए। किसी को घर के अंदर आने और बाहर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया। टीम ने परिजनों से पूछताछ की। जानकारी मिली है कि टीम ने फर्म, पेट्रोल पंप सहित विभिन्न दस्तावेजों को कब्जे में लिया है। मामले में करोड़ों की संपति पकडे जाने की आशंका जताई जा रही है।
खबर इनपुट एजेंसी से