नई दिल्ली l भारत ने यूएई में जारी अंडर-19 एशिया कप में अफगानिस्तान को सोमवार को 4 विकेट से हरा दिया। भारत की टूर्नामेंट में तीन मैचों में यह दूसरी जीत है और इसके साथ ही उसने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। भारत ने अपने पहले मैच में यूएई को 154 रन से करारी शिकस्त दी थी जबकि दूसरे मैच में उसे पाकिस्तान से दो विकेट से हार मिली थी।
तीन मैचों के बाद भारत के ग्रुप ए में अब 6 अंक हो गए हैं और उसने आराम से सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है।उधर पाकिस्तान ने भी सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। सेमीफाइनल में अगर भारत और पाकिस्तान अपने-अपने मुकाबले जीतती है तो वे फिर से फाइनल में एक-दूसरे के खिलाफ भिड़ सकती है।
अफगानिस्तान से मिले 260 रनों के लक्ष्य को भारत ने 48.2 ओवर में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत की ओर से हरनूर सिंह ने 74 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 65, राज बावा ने 55 गेंदों पर दो चौकों की मदद से नाबाद 43 रन और कप्तान यश ढुल ने 26 रन बनाए। उनके अलावा ए रघुवंशी ने 47 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 35, शेख रशीद ने छह, आराध्य यादव ने 12 और कौशल ताम्बे ने 29 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से नाबाद 35 रनों की पारी खेली। अफगानिस्तान की ओर से नूर अहमद ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।
खबर इनपुट एजेंसी से