नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों देशों के खिलाड़ी ओवल में बुधवार को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) का फाइनल के पहले दिन बांह पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इसके बाद मैच शुरू होने से पहले जब दोनों देशों का राष्ट्रगान हुआ तो खिलाड़ियों और मैच ऑफिशियल्स को काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरते देखा गया। ऐसा ओडिशा रेल हादसे की वजह से किया गया।
राष्ट्रगान से पहले दोनों देशों के खिलाड़ियों और ऑफिशियल्स ने ओड़िशा रेल हादसे के पीड़ितों के श्रद्धांजलि देने के लिए एक मिनट का मौन भी रखा। बता दें कि पिछले हफ्ते ओड़िशा के बालासोर में हुए इस हादसे में करीब 280 लोगों की मौत हो गई। वहीं एक हजार से ज्यादा लोग घायल हुए थे। विराट कोहली, केएल राहुल और शिखर धवन समेत क्रिकेट खिलाड़ियों ने हादसे पर दुख भी जताया था।
4 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरी टीम इंडिया
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की बात करें तो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया 4 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरी। यानी रविचंद्रन अश्विन को मौका नहीं मिला। चार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर खेल रहे हैं। वहीं रविंद्र जडेजा बतौर स्पिन ऑलराउंडर खेल रहे हैं। विकेटकीपर के तौर पर केएस भरत को टीम में मौका मिला।
रविचंद्रन अश्विन को लेकर क्या बोले रोहित शर्मा
प्लेइंग 11 में अश्विन को न चुनने पर रोहित शर्मा ने कहा, ” वह (अश्विन) हमारे लिए मैच विजेता रहे हैं, उन्हें न चुनना काफी कठिन फैसला है, लेकिन आपको वह फैसला लेना होता, जो मौजूदा परिस्थितियों में टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ हो।” यह भारत का अब तक का दूसरा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल है। दूसरी बार ही यह मैच खेला जा रहा है। विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम 2019/21 साइकिल के फाइनल मुकाबले में केन विलियमसन की न्यूजीलैंड से हार गई थी।