वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम ने वनडे सीरीज में जीत के साथ आगाज किया था. टेस्ट में 1-0 से जीत के बाद इरादा लगातार दूसरा वनडे अपने नाम कर ट्रॉफी जीतने का था लेकिन कोच राहुल द्रविड़ का प्लेइंग इलेवन में बदालव करना ले डूबा.
कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी विराट कोहली जैसे सीनियर को बाहर बिठाकर वर्ल्ड कप की दौड़ में शामिल खिलाड़ियों को मौका देना टीम पर भारी पड़ा. दूसरे वनडे में हार्दिक पंड्या कप्तानी में फ्लॉप साबित हुए और टीम इंडिया बिखरी नजर आई. 181 रन पर ढेर होने के बाद गेंदबाज भी वेस्टइंडीज को नहीं रोक पाए. 6 विकेट से मेजबान टीम ने जीत हासिल कर 1-1 की बराबरी बनाई.
भारतीय टीम के लिए तीसरे वनडे में अब मामला करो या मरो का हो चुका है. दूसरे वनडे में उतरी टीम के प्लेइंग इलेवन में बदलाव यकीनन किया जाना चाहिए. कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी तय मानी जा रही है. वहीं एक और बदलाव की उम्मीद है. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा और आखिरी वनडे निर्णायक होने वाला है. भारत के पास जीत दर्ज करने का मौका होगा लेकिन इसके लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव करना होगा. संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है. वहीं अक्षर पटेल का जाना भी तय माना जा रहा है.
तीसरे वनडे में भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में एक अहम बदलाव उमरान मलिक के तौर पर देखा जा सकता है. कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा 10 साल से वनडे मैच खेलने का इंतजार कर रहे अनुभवी जयदेव उनादकट को उनकी जगह मौका दे सकते हैं. घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद टीम में उनको जगह दी गई है.
भारतीय टीम के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी इस सीरीज में ईशान किशन और शुभमन गिल ने संभाली है. गिल भले ही बड़ी पारी नहीं खेल पाए लेकिन ईशान ने दोनों ही मुकाबले में अर्धशतक जमाया है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा की वापसी के बाद भी पारी की शुरुआत यही जोड़ी करती नजर आ सकती है. साल 2006 के बाद से भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में कभी हार नहीं मिली. तीसरे वनडे पर काफी कुछ दांव पर रहने वाला है. अगर भारतीय टीम यहां हार जाती है तो जीत का सिलसिला खत्म हो जाएगा. भारत ने लगातार 12 सीरीज जीतकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.