नई दिल्ली : इंग्लैंड और भारत के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुक़ाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 49 रनों से हारा दिया। इस जीत के साथ भारत ने 2-0 से सीरीज में कब्जा जमा दिया है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से लेकर तेन गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार तक कई रिकॉर्ड बने हैं। आइए जानते हैं इन रिकॉर्ड के बारे में-
इस मैच में एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। सबसे अच्छी गेंदबाजी भुवनेश्वर कुमार ने की जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। भुवि ने 3 ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने एक मेडन ओवर भी डाला।
इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर को भी आउट कर पवेलियन भेजा। इस सीरीज में भुवि ने दूसरी बार बटलर को आउट किया है। इसी के साथ उन्होंने एक रिकॉर्ड बना दिया। भुवि ने बटलर को अबतक 67 गेंद फेंकी हैं और उन्हें चार बार आउट किया है।
इस मैच में एक और बड़ा रिकॉर्ड बना है। यह रिकॉर्ड भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बनाया है। शर्मा ने भारत की कप्तानी संभालने के बाद से एक भी मैच नहीं हारा है। यह उनकी बतौर कप्तान टी20 में 14वीं जीत है। ऐसा करने वाले रोहित दुनिया के इकलौते कप्तान हैं।
दूसरे टी20 मुक़ाबले में जसप्रीत बुमराह ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने 3 ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने 1 मेडन ओवर भी डाला। इस मेडन ओवर को डालते ही बुमराह ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। टी20 क्रिकेट के इतिहास में बुमराह सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अपने करियर में बुमराह ने अबतक 9 मेडन ओवर किए हैं।