नई दिल्ली: भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने चेस ओलंपियाड 2024 में इतिहास रच दिया है। उन्होंने फाइनल मुकाबले में शानदार खेल दिखाया और भारत के लिए गोल्ड जीता। 45वें ओलंपियाड खेल में डी गुकेश ने अब पूरी दुनिया में भारत का मान बढ़ाया है। 45वें शतरंज ओलंपियाड के 10वें राउंड में भारतीय खिलाड़ियों ने अमेरिका को 2.5-1.5 से हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमा लिया है। डी गुकेश ने फाबियानो कारुआना को धूल चटाई।
वहीं आर प्रज्ञानानंदा ने स्लोवेनिया के खिलाफ 11वें राउंड में कब्जा जमाया। भारतीय महिलाओं ने अजरबेजान को 3.5-0.5 से हराकर देश के लिए गोल्ड जीत लिया है। भारतीय महिला टीम ने इससे पहले 2014 और 2022 में कांस्य पदक अपने नाम किए थे।
हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में आयोजित प्रतियोगिता में ग्रैंडमास्टर और विश्व चैंपियनशिप चैलेंजर डी गुकेश ने फाबियानो कारुआना को हार का स्वाद चखाते हुए पुरुष कैटेगरी में पहली बार गोल्ड जीतकर इतिहास रचा है। डी गुकेश को ग्रैंडमास्टर प्रवीण और प्रगनानंदा के कोच आर बी रमेश ने भी बधाई दी है।
19 अंक के साथ भारतीय मेंस टीम टॉप पर
प्रवीण थिप्से ने कहा कि भारत 11वें राउंड में हार भी जाता तो दूसरे टीम से उसके बराबर के अंक रह जाते। तब भी ट्राई ब्रेकर में भारत का स्कोर अच्छा है। जिससे उसका गोल्ड मेडल पक्का था। भारतीय पुरुष टीम ओलंपियाड 2024 में फाइनल तक अजेय रहते हुए गोल्ड जीता है। टूर्नामेंट में अभी भी भारत 19 अंक के साथ टॉप पर बरकरार है।
चीन पर महिला टीम पड़ी भारी
भारतीय महिला टीम के खिलाड़ियों ने चीन को 10वें राउंड में 2.5-1.5 से शिकस्त देकर अपने कारवां को आगे बढ़ाया। इससे पहले भारत का मुकाबला अमेरिका से ड्रॉ रहा था। हालांकि अब चीन को हराने के बाद भारतीय महिला खिलाड़ियों के हौसले बुलंद है। टीम ने शानदार वापसी की है। अब तक भारतीय महिला टीम में केवल दिव्या देशमुख को जीत मिली है, जबकि वंतिका अग्रवाल, वैशाली और हारिका ने मुकाबला ड्रॉ किया था।