नई दिल्लीः भारत एवं ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को लेकर ब्रिटिश गृह मंत्री के भारतीयों को लेकर अनुचित आरोपों को भारत ने आज खारिज कर दिया और कहा कि बेहतर हो कि इस समझौते को व्यापार मंत्रियों पर छोड़ दिया जाए।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने आज यहां नियमित ब्रीफिंग में एफटीए को लेकर ब्रिटेन की एक मंत्री के बयान को ब्रिटेन का आधिकारिक बयान नहीं माना और कहा कि दोनों देशों के बीच एफटीए पर बातचीत जारी है। दोनों पक्षों में एक ऐसा समझौता जल्द से जल्द करने की इच्छा है जो दोनों देशों के हित में हो। अच्छा होगा कि ऐसे मुद्दों को दोनों देशों के वाणिज्य मंत्रियों पर छोड़ दिया जाना चाहिए।
भारतीयों को वीज़ा वाले मुद्दे पर पूछे एक सवाल पर कहा कि समझौता और वीज़ा दो अलग अलग मुद्दे हैं और उनका आपस में कोई संबंध नहीं है। दोनों के अलग अलग आधार हैं। ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने कहा था कि मुक्त व्यापार समझौते से ब्रिटेन में भारतीयों की भीड़ बढ़ जाएगी। सुश्री ब्रेवरमैन के बयान के बाद से ही भारत सख्त रुख अख्तियार कर रहा है।