नई दिल्ली : भारत ने दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से धूल चटाकर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में तो कंगारुओं से नंबर 1 टेस्ट टीम का ताज छीन लिया है, अब टीम इंडिया की नजरें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ने पर है। जब ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर आई थी तो टीम इंडिया के सामने यह सवाल था कि वह कैसे कंगारू टीम को मात देकर डब्ल्यूटीसी के फाइनल में लगातार दूसरी बार अपनी जगह बना सकती है, मगर पहले दो टेस्ट जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया का नंबर 1 का ताज ही खतरे में पड़ गया है। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला इंदौर में खेला जाना है, अगर इस टेस्ट मैच को जीतकर रोहित शर्मा एंड कंपनी जीत की हैट्रिक लगाती है तो वह डब्ल्यूटीसी फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के साथ ऑस्ट्रेलिया से यहां भी नंबर 1 का ताज छीन लेगी।
मौजूदा डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल पर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलिया 66.67 प्रतिशत अंकों के साथ पहले पायदान पर है, वहीं नागपुर और दिल्ली टेस्ट जीतने के बाद टीम इंडिया 64.06 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। अगर इंदौर में भारतीय टीम जीत की हैट्रिक लगाती है तो उनके पास 66 प्रतिशत अंक हो जाएंगे और टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर पहुंच जाएगा, वहीं इस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के खाते में 63 प्रतिशत अंक रह जाएंगे और वह दूसरे पायदान पर खिसक जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया अभी भी हो सकता है WTC फाइनल की दौड़ से बाहर
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 में ऑस्ट्रेलिया इस समय 0-2 से पिछड़ रहा है। अगर कंगारू टीम को इस सीरीज में 0-4 से हार का सामना करना पड़ता है तो उनकी मुश्किलें काफी बढ़ जाएगी। 0-4 से सूपड़ा साफ होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में 60 प्रतिशत अंक ही रह जाएंगे, ऐसे में श्रीलंका के लिए पहली बार फाइनल में पहुंचने के दरवाजे खुल जाएंगे। श्रीलंका को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अपनी आखिरी सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलनी है।
कैसे फाइनल की जगह पक्की कर सकता है ऑस्ट्रेलिया?
ऑस्ट्रेलिया को अगर डब्ल्यूटीसी के फाइनल में अपनी जगह पक्की करनी है तो कम से कम उन्हें भारत के खिलाफ एक मैच ड्रॉ कराना होगा। अगर ऑस्ट्रेलिया सीरीज का एक मैच ड्रॉ कराकर 0-3 से भी सीरीज हारता है तो उनके खाते में 61 प्रतिशत अंक रह जाएंगे और वह श्रीलंका से ऊपर दूसरे पायदान पर बना रहेगा। वहीं अगर कंगारू टीम एक मैच जीतती है तो वह आसानी से फाइनल में प्रवेश कर जाएगा।